- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर: एबीवीपी ने एमजी रोड पर किया हंगामा, पुलिस पर वसूली के आरोप
इंदौर: एबीवीपी ने एमजी रोड पर किया हंगामा, पुलिस पर वसूली के आरोप
Indore,M.P
.jpg)
बुधवार रात एमजी रोड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने करीब आधे घंटे तक हंगामा किया।
इस दौरान एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री कौशल यादव और महानगर सहमंत्री प्रतीक यादव ने पुलिस पर वाहन चेकिंग के दौरान पैसे लेकर गाड़ियां छोड़ने का आरोप लगाया।
हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं ने बेरीकेड्स सड़क पर फेंके, वाहनों की आवाजाही रोक दी और “पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाए। विवाद एमजी रोड थाना क्षेत्र के नगर निगम चौराहा पर तब शुरू हुआ जब पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव और संदिग्ध वाहन जांच कर रही थी।
कौशल यादव ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी बिना पर्ची के 500 रुपए लेकर गाड़ियां छोड़ते हैं। उन्होंने कहा, “हम चालान कटवाने को तैयार हैं, लेकिन जेब में पैसे रखकर वसूली करना बंद करें।” पुलिस ने इन आरोपों को अस्वीकार किया और कहा कि सबूत पेश किए जाएँ।
महानगर सहमंत्री प्रतीक यादव ने भी पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस छात्रों और कार्यकर्ताओं के साथ अनुचित व्यवहार कर रही है।
घटना की सूचना मिलने पर एडीसीपी प्रमोद सोनकर और एसीपी विनोद दीक्षित मौके पर पहुंचे। उन्होंने एबीवीपी पदाधिकारियों से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ जांच की जाएगी। इसके बाद मामला शांत हुआ और यातायात सामान्य हुआ।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!