बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और खिलाड़ियों के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है। क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने बोर्ड के डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम को स्पष्ट अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि वे गुरुवार दोपहर 1 बजे तक अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो देश के खिलाड़ी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का बहिष्कार करेंगे। यह चेतावनी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के अहम मुकाबले से ठीक पहले दी गई है।
CWAB का कहना है कि नजमुल इस्लाम द्वारा हाल ही में दिए गए बयान खिलाड़ियों की गरिमा और बांग्लादेश क्रिकेट की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले हैं। संगठन ने आरोप लगाया कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी का इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है और इससे खिलाड़ियों में असंतोष गहराया है।
विवाद की जड़ उस टिप्पणी से जुड़ी है, जिसमें नजमुल इस्लाम ने सीनियर क्रिकेटर तमीम इकबाल पर तंज कसते हुए उन्हें “भारतीय एजेंट” कह दिया था। तमीम इकबाल ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान से जुड़े IPL विवाद के बाद भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंधों में तनाव कम करने की अपील की थी। इसी बयान के बाद यह विवाद सार्वजनिक रूप से सामने आया।
हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नजमुल इस्लाम की टिप्पणियां बोर्ड के आधिकारिक रुख को प्रतिबिंबित नहीं करतीं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि खिलाड़ियों या क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी आचरण को गंभीरता से लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब बांग्लादेश को आगामी T20 वर्ल्ड कप के लीग मैच भारत में खेलने हैं। टीम के सभी मुकाबले मुंबई और कोलकाता में प्रस्तावित हैं, लेकिन मौजूदा हालात के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा और बोर्ड के आंतरिक मतभेदों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। BCB पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से भारत के बाहर मैच कराने का अनुरोध कर चुका है, जिसे खारिज कर दिया गया।
मुस्तफिज़ुर रहमान के IPL से रिलीज होने और उससे जुड़े राजनीतिक-सामाजिक घटनाक्रम ने भी हालात को और संवेदनशील बना दिया है। ऐसे में खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच यह टकराव बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक नई चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
फिलहाल, सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि तय समयसीमा तक डायरेक्टर कोई फैसला लेते हैं या नहीं। यदि गतिरोध नहीं टूटा, तो इसका असर न केवल घरेलू क्रिकेट बल्कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों पर भी पड़ सकता है।
------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
