प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश, तालाब में गिरा; दोनों पायलट सुरक्षित

नेशनल न्यूज

On

शहर के घनी आबादी वाले इलाके में हादसा, तकनीकी खराबी के बाद पायलटों ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान; माघ मेला क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बमरौली एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान हवा में असंतुलित हुआ और शहर के बीचों-बीच स्थित एक तालाब में गिर गया। राहत की बात यह रही कि दो सीटों वाले इस विमान में सवार दोनों पायलट समय रहते पैराशूट के जरिए बाहर निकलने में सफल रहे और उनकी जान बच गई।

यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे केपी कॉलेज के पीछे स्थित इलाके में हुआ, जहां स्कूल, रिहायशी कॉलोनियां और सार्वजनिक संस्थान आसपास मौजूद हैं। दुर्घटनास्थल माघ मेले से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान पहले डगमगाया, फिर तेज आवाज के साथ नीचे की ओर गिरता दिखा। कुछ ही सेकंड में पैराशूट खुले और दोनों पायलट तालाब में आ गिरे।

वायुसेना के डिफेंस विंग के प्रवक्ता विंग कमांडर देबार्थों धर ने बताया कि यह माइक्रोलाइट ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तकनीकी खराबी का शिकार हुआ था। उन्होंने कहा कि पायलटों ने स्थिति को भांपते हुए विमान को आबादी से दूर एक खाली क्षेत्र की ओर मोड़ने की कोशिश की, जिससे किसी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा। घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने दलदल में फंसे पायलटों को बाहर निकालने में मदद की। दोनों पायलटों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। प्रशासन ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।

जिस तालाब में विमान गिरा, वहां चारों ओर घनी जलकुंभी और दलदली जमीन है। इसी वजह से दुर्घटनास्थल तक तुरंत पहुंचना मुश्किल रहा। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गईं। वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर भी घटनास्थल पर पहुंचा और ऊपर से हालात का आकलन किया।

स्कूल समय के दौरान हादसा होने से अभिभावकों में चिंता फैल गई। सूचना मिलते ही कई पेरेंट्स केपी कॉलेज और आसपास के स्कूलों में पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित घर ले गए। स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन कुछ समय के लिए इलाके को घेराबंदी में रखा।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं ट्रेनिंग उड़ानों के दौरान तकनीकी सतर्कता और आपात प्रतिक्रिया की अहमियत को रेखांकित करती हैं। पायलटों की त्वरित निर्णय क्षमता ने एक बड़े जनहानि वाले हादसे को टाल दिया। जांच पूरी होने के बाद ही तकनीकी खराबी के सटीक कारण सामने आ पाएंगे।

फिलहाल, वायुसेना और जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है। विमान को तालाब से निकालने की प्रक्रिया मौसम और जमीन की स्थिति को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।

------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

वर्ल्ड कप से पहले भारत की अंतिम टी-20 परीक्षा: नागपुर में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

टाप न्यूज

वर्ल्ड कप से पहले भारत की अंतिम टी-20 परीक्षा: नागपुर में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

ईशान किशन नंबर-3 पर उतरेंगे, सैमसन-अभिषेक ओपनिंग में; बुमराह-पंड्या की वापसी से टीम संतुलन पर नजर
स्पोर्ट्स  टॉप न्यूज़ 
वर्ल्ड कप से पहले भारत की अंतिम टी-20 परीक्षा: नागपुर में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

उज्जैन में शिप्रा नदी में कूदकर युवक-नाबालिग युवती की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की आशंका

चंदेसरी ब्रिज के नीचे मिले दोनों के शव, पुल पर खड़ी बाइक और बैग से मिला जहरीला पदार्थ; पुलिस ने...
मध्य प्रदेश 
उज्जैन में शिप्रा नदी में कूदकर युवक-नाबालिग युवती की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की आशंका

ICC वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर: डेरिल मिचेल बने नंबर-1, कोहली खिसके दूसरे स्थान पर

भारत के खिलाफ दमदार सीरीज का मिला इनाम; दो शतक जड़कर मिचेल ने छीनी टॉप पोजीशन, रोहित शर्मा चौथे नंबर...
स्पोर्ट्स 
ICC वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर: डेरिल मिचेल बने नंबर-1, कोहली खिसके दूसरे स्थान पर

ध्यान और योग से बदली ज़िंदगी: तनाव से संतुलन तक, भारत में बढ़ता मानसिक स्वास्थ्य का नया रास्ता

तेज़ रफ्तार जीवन, बढ़ता तनाव और मानसिक असंतुलन के बीच योग और ध्यान बन रहे हैं स्वस्थ जीवनशैली का भरोसेमंद...
लाइफ स्टाइल 
ध्यान और योग से बदली ज़िंदगी: तनाव से संतुलन तक, भारत में बढ़ता मानसिक स्वास्थ्य का नया रास्ता

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.