जिले में कबाड़ चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला कोरबा शहर के ढोढ़ीपारा इलाके का है, जहां चोरों ने नहर किनारे पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की रेलिंग को गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया। वार्ड पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस चोरी से न सिर्फ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि क्षेत्र में संभावित हादसे का खतरा भी बढ़ गया है।
यह घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 17 की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, नहर के किनारे आवाजाही के लिए लगाई गई लगभग 70 से 80 फीट लंबी लोहे की रेलिंग एक ही रात में गायब हो गई। चोरों ने पेशेवर तरीके से गैस कटर का इस्तेमाल कर रेलिंग को काटा। सुबह जब लोग रोजमर्रा की आवाजाही के लिए वहां पहुंचे, तब चोरी का पता चला।
वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि चोरी गई रेलिंग के कुछ कटे हुए हिस्से नहर में गिरे मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि यह काम जल्दबाजी में नहीं, बल्कि पूरी तैयारी के साथ किया गया। उन्होंने आशंका जताई कि चोरी किए गए लोहे का वजन कई टन हो सकता है।
पार्षद ने यह भी बताया कि नहर के पास से गुजर रही एक बड़ी पाइपलाइन के आसपास लगी रेलिंग को भी गैस कटर से काटा गया है। यदि चोर रेलिंग के नीचे लगे सपोर्टिंग एंगल्स को पूरी तरह काट देते, तो पाइपलाइन के गिरने की स्थिति बन सकती थी। इससे न सिर्फ जलापूर्ति प्रभावित होती, बल्कि किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान वार्डवासियों ने आपात बैठक बुलाई। बैठक में सर्वसम्मति से पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपने का फैसला किया गया। शिकायत मिलने के बाद सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) प्रतीक चतुर्वेदी ने पुष्टि की कि पार्षद की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी में प्रयुक्त गैस कटर, परिवहन के साधन और कबाड़ खरीदने वाले नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में कबाड़ चोरी की शिकायतें बढ़ी हैं। कुछ दिन पहले कोतवाली थाना पुलिस ने राताखार इलाके में दो कबाड़ दुकानों को सील कर वाहन भी जब्त किए थे। आशंका है कि इस चोरी का संबंध भी संगठित कबाड़ गिरोह से हो सकता है।
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कबाड़ कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
-------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
