कोलकाता में मेसी की झलक पर बवाल: 22 मिनट में स्टेडियम से निकले, नाराज फैंस ने फेंकी कुर्सियां-बोतलें

Sports

On

एक झलक के लिए ₹12 हजार तक चुकाने वाले प्रशंसक भड़के, सॉल्ट लेक स्टेडियम में अव्यवस्था; GOAT इंडिया टूर पर भारत आए हैं मेसी

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के 14 साल बाद भारत आगमन को लेकर कोलकाता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, लेकिन यह उत्साह कुछ ही देर में नाराजगी और हंगामे में बदल गया। सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी, लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के बेहद कम समय रुकने से नाराज प्रशंसकों ने स्टैंड से कुर्सियां और बोतलें फेंक दीं, जिससे आयोजन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए।

जानकारी के मुताबिक, मेसी और उनके साथ आए उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज तथा अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल देर रात करीब 2.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे। सुबह 11 बजे उन्होंने कोलकाता में 70 फीट ऊंचे मेसी स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल रहे। इसके बाद तीनों खिलाड़ी सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, जहां हजारों फैंस घंटों से उनका इंतजार कर रहे थे।

हालांकि, स्टेडियम पहुंचने के करीब 22 मिनट बाद ही तीनों खिलाड़ी वहां से निकल गए। यही बात फैंस को नागवार गुजरी। बताया जा रहा है कि मेसी की एक झलक पाने के लिए कई प्रशंसकों ने 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक के टिकट खरीदे थे। उम्मीदों के अनुरूप कार्यक्रम न होने से भीड़ उग्र हो गई और स्टेडियम में अव्यवस्था की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की।

मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन यूनिसेफ (UNICEF) के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसी सिलसिले में वे भारत में ‘GOAT इंडिया’ टूर पर आए हैं। इस दौरे के तहत मेसी 15 दिसंबर तक तीन दिनों में चार शहरों—कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली—का दौरा करेंगे। कोलकाता प्रवास के दौरान उनकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात प्रस्तावित है।

आगे के कार्यक्रम के अनुसार, मेसी मुंबई में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिलेंगे, जबकि 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ उनका भारत दौरा समाप्त होगा। इस बीच, कोलकाता कार्यक्रम को लेकर उठे विवाद ने प्रशासन और आयोजकों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस मामले में पहले ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार से आयोजन की तैयारियों और टिकट व्यवस्था को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। राजभवन को बड़ी संख्या में फोन कॉल और ई-मेल मिले थे, जिनमें फैंस ने टिकटों की अत्यधिक कीमतों की शिकायत की थी। उनका कहना था कि महंगे टिकटों के कारण वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने से वंचित रह गए।

मेसी के भारत दौरे को लेकर उत्साह तो चरम पर है, लेकिन कोलकाता की घटना ने यह साफ कर दिया है कि बड़े आयोजनों में भीड़ प्रबंधन, पारदर्शी टिकट व्यवस्था और फैंस की अपेक्षाओं को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आने वाले शहरों में आयोजक और प्रशासन क्या सबक लेते हैं।

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

14 दिसंबर को भोपाल रहेगा खास: सरकार के 2 साल, विरोध प्रदर्शन और बनेगा भारत का सबसे लंबा 250 फीट सैंडविच

टाप न्यूज

14 दिसंबर को भोपाल रहेगा खास: सरकार के 2 साल, विरोध प्रदर्शन और बनेगा भारत का सबसे लंबा 250 फीट सैंडविच

भोपाल | आज की ताज़ा ख़बरें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए 14 दिसंबर 2025 असाधारण रूप से व्यस्त...
मध्य प्रदेश  भोपाल 
14 दिसंबर को भोपाल रहेगा खास: सरकार के 2 साल, विरोध प्रदर्शन और बनेगा भारत का सबसे लंबा 250 फीट सैंडविच

वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह ने संसद हमले की जांच टीम के सदस्य रहे हृदय भूषण की सेवानिवृत्ति पर की बहादुरी की सराहना

वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी हृदय भूषण की बहादुरी और उनके लंबे...
देश विदेश 
वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह ने संसद हमले की जांच टीम के सदस्य रहे  हृदय भूषण की सेवानिवृत्ति पर की बहादुरी की सराहना

गुस्ताख़ इश्क़: विजय वर्मा का लवरबॉय अवतार, सादगी और शायरी से जीता दिल

विजय वर्मा आज की पीढ़ी के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से बार-बार यह साबित किया...
बालीवुड 
गुस्ताख़ इश्क़: विजय वर्मा का लवरबॉय अवतार, सादगी और शायरी से जीता दिल

47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 का देहरादून में आग़ाज़, सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले— ‘पीआर विजन–2047’ विकसित भारत की मजबूत नींव

सरकार–जनता के बीच भरोसेमंद संवाद समय की मांग, आपदा प्रबंधन से पर्यटन तक मजबूत पीआर सिस्टम जरूरी: मुख्यमंत्री
देश विदेश 
47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 का देहरादून में आग़ाज़, सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले— ‘पीआर विजन–2047’ विकसित भारत की मजबूत नींव

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software