- Hindi News
- बालीवुड
- दुबई में बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स की यॉट पार्टी, डांस-म्यूजिक के बीच तान्या मित्तल का अलग अंदाज़
दुबई में बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स की यॉट पार्टी, डांस-म्यूजिक के बीच तान्या मित्तल का अलग अंदाज़
बालीवुड न्यूज़
फरहाना और अभिषेक डांस में डूबे, सोशल मीडिया पर वायरल हुए जश्न के वीडियो
टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 के खत्म हुए भले ही कुछ समय बीत चुका हो, लेकिन इसके प्रतिभागियों का जश्न अब भी जारी है। शो के ग्रैंड फिनाले और मुंबई में हुई सक्सेस पार्टी के बाद, सभी कंटेस्टेंट्स दुबई पहुंचे, जहां उनके लिए एक भव्य सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस जश्न की सबसे ज्यादा चर्चा रही एक लग्जरी यॉट पार्टी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
यह पार्टी दुबई में रियल एस्टेट कंपनी डेन्यूब प्रॉपर्टीज की ओर से आयोजित की गई थी। 6 जनवरी को बिजनेसमैन रिजवान साजन के घर पर हुए भव्य कार्यक्रम के बाद, कंटेस्टेंट्स को यॉट नाइट पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया। दुबई की समुद्री लहरों के बीच हुई इस पार्टी में लगभग सभी चर्चित चेहरे मौजूद रहे।
यॉट पर फरहाना खान और अभिषेक कुमार सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे। दोनों के डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुके हैं। तेज म्यूजिक, रंगीन लाइट्स और खुले आसमान के नीचे कंटेस्टेंट्स ने जमकर मस्ती की। वीडियो में कई प्रतिभागी बॉलीवुड गानों पर थिरकते नजर आए, तो कुछ दोस्तों के साथ हंसी-मजाक करते दिखे।
जहां ज्यादातर कंटेस्टेंट्स देर रात तक पार्टी का हिस्सा बने रहे, वहीं तान्या मित्तल का अंदाज सबसे अलग रहा। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में तान्या यॉट पर राम भजन गाती नजर आईं। बताया जा रहा है कि भजन गाने के बाद उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया और बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह डांस-नाइट का हिस्सा नहीं बनीं। उनकी यह अलग पसंद और व्यवहार सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया।
बिग बॉस 19 का फिनाले पिछले महीने हुआ था, जिसमें गौरव खन्ना विजेता बने थे। शो खत्म होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट्स लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दुबई पार्टी और यॉट सेलिब्रेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शो की लोकप्रियता फिनाले के बाद भी बरकरार है।
यॉट पार्टी के वीडियो सामने आते ही फैंस की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। जहां कई यूजर्स कंटेस्टेंट्स की बॉन्डिंग और मस्ती की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग तान्या मित्तल के आध्यात्मिक रुख की सराहना कर रहे हैं। कई फैंस का कहना है कि हर किसी का जश्न मनाने का तरीका अलग होता है और तान्या ने अपनी पसंद से यह साफ कर दिया।
कुल मिलाकर, दुबई में हुई यह यॉट पार्टी बिग बॉस 19 के बाद का सबसे बड़ा अनौपचारिक रीयूनियन साबित हुई, जिसने एक बार फिर शो को ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया की सूची में ला खड़ा किया।
-------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
