- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- इंडियन हेल्थकेयर लीग के पहले सत्र में RLC वॉरियर्स चैंपियन, डॉक्टरों के क्रिकेट को मिला राष्ट्रीय मं...
इंडियन हेल्थकेयर लीग के पहले सत्र में RLC वॉरियर्स चैंपियन, डॉक्टरों के क्रिकेट को मिला राष्ट्रीय मंच
डिजिटल डेस्क
नाथद्वारा में आयोजित ऐतिहासिक टूर्नामेंट में छह राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा, 108 डॉक्टरों ने पहली बार पेशेवर टी20 लीग में दिखाई प्रतिभा
नाथद्वारा, राजस्थान में आयोजित इंडियन हेल्थकेयर लीग (IHL) के पहले सत्र का समापन RLC वॉरियर्स की ऐतिहासिक जीत के साथ हुआ। भारत की पहली पेशेवर रूप से संरचित, डॉक्टरों के लिए विशेष टी20 क्रिकेट लीग में RLC वॉरियर्स ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। डॉ. राहुल मंगल के नेतृत्व में RLC वॉरियर्स ने आठ दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में कुल 18 टी20 मुकाबले खेले गए, जिनमें दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की छह राज्य-आधारित फ्रेंचाइज़ी टीमों ने भाग लिया। इस मंच पर देशभर से आए 108 डॉक्टरों ने पहली बार एक राष्ट्रीय, सुव्यवस्थित और प्रसारण-योग्य लीग प्रारूप में प्रतिस्पर्धा की।
यह जीत केवल एक ट्रॉफी तक सीमित नहीं रही, बल्कि भारत में डॉक्टरों की क्रिकेट संस्कृति में आए बड़े बदलाव का प्रतीक बनी। IHL ने बिखरे और असंगठित टूर्नामेंट्स की जगह एक पेशेवर लीग मॉडल पेश किया, जिसमें प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्था और सामाजिक जिम्मेदारी को भी समान महत्व दिया गया। जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए RLC वॉरियर्स के कप्तान और IHL के संस्थापक डॉ. राहुल मंगल ने कहा, "पहले सत्र की जीत हमारे लिए बेहद खास है क्योंकि यह सिर्फ खिताब नहीं, बल्कि डॉक्टरों के लिए बने एक नए मंच की सफलता है।
IHL ने यह साबित किया कि डॉक्टर समाज की सेवा के साथ-साथ एक खिलाड़ी के रूप में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।"लीग के विज़न और क्रियान्ध्यन पर IHL के सीईओ निशांत मेहता ने कहा, "हमारा उद्देश्य डॉक्टरों की क्रिकेट के लिए एक भरोसेमंद और पेशेवर इकोसिस्ट्म तैयार करना था। मजबूत गवर्नेस, राष्ट्रीय दृश्झता और स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू किया गया यह प्रयास पहले ही सत्र में सफल साबित हुआ है।"
लीग का उद्घाटन अजय हुड्डा और विंदू दारा सिंह की उपस्थिति में हुआ। सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, वेव्स ओटीटी और प्रसार भारती के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किया गया, जिससे डॉक्टरों की क्रिकेट को 3,780 मिनट से अधिक का राष्ट्रीय कवरेज मिला। पहले चैंपियन के ताज के साथ, इंडियन हेल्थकेयर लीग अब राष्ट्रीय विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाएगी। आने वाले सत्रों में नई फ्रेंचाइज़ी, राज्यवार चयन ट्रायल्स, पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया और महिला व जूनियर हेल्थकेयर लीग जैसे नए प्रारूप शुरू करने की योजना है।
इंस्ट्राग्राम पर फॉलो करेhttps://www.instagram.com/indianhealthcareleague
मैच देखे -https://www.youtube.com/@PrasarBharatiSports/streams
--------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
