- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल
- “स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील” सेवा पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
“स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील” सेवा पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
भोपाल (म.प्र.)
भोपाल में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास केंद्र में आयोजित कार्यशाला में 160 स्वच्छता साथियों को मिली प्रशिक्षण और क्षमता संवर्धन की जानकारी
देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और घरेलू, संस्थागत एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील (WOW)” सेवा के तहत एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र, नीलबड़, भोपाल में दो बैचों में आयोजित हुई। प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 160 स्वच्छता साथी एवं जिला/ब्लॉक समन्वयक इसमें शामिल हुए।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मिशन संचालक ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए वॉश ऑन व्हील सेवा की अवधारणा और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। संयुक्त आयुक्त ने स्वच्छता साथियों की भूमिका, अनुभव और अब तक की प्रगति पर प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से वॉश ऑन व्हील मोबाइल ऐप के माध्यम से मांग एवं सेवा प्रदान करने की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यशाला में इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, भोपाल के विशेषज्ञों ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE), सुरक्षा मानक, डिजिटल साक्षरता, संचार कौशल और आधुनिक तकनीकी टूल्स के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया। लाइव डेमो और व्यावहारिक सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों को सुरक्षित और प्रभावी कार्य निष्पादन के तरीके सिखाए गए।
जिलों की अब तक की प्रगति को साझा करते हुए बताया गया कि प्रदेश में 1681 पंजीकृत स्वच्छता साथियों में से 840 सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। अब तक कुल 13,250 मांगों में से 9,331 पर सेवा प्रदान की जा चुकी है। स्वच्छता साथियों ने 20 लाख 23 हजार रुपये की आय अर्जित की है। विशेष रूप से मंडला जिले की ग्राम पंचायत बड़ीखैरी के स्वच्छता साथी और जबलपुर जिले के दो साथी वॉश ऑन व्हील सेवा से 50 हजार रुपये से अधिक की आय अर्जित करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए गए।
कार्यशाला का उद्देश्य न केवल स्वच्छता साथियों को सेवा देने के तकनीकी और व्यावहारिक कौशल से लैस करना था, बल्कि उन्हें सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से कार्य करने की दिशा में मार्गदर्शन देना भी था। इसके अलावा, राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता स्तर और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सेवा की प्रभावशीलता का आकलन करना भी प्रशिक्षण का हिस्सा रहा।
“स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील” सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय सफाई की ऑनलाइन मांग और सेवा आधारित नवाचार के रूप में शुरू की गई थी। इस पहल के तहत स्वच्छता साथी मोबाइल ऐप के माध्यम से मांगों को पूरा करते हैं और ग्रामीण जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करते हैं।इस कार्यशाला से स्पष्ट हुआ कि स्वच्छता सेवाओं में प्रशिक्षण और क्षमता संवर्धन से न केवल सेवा की गुणवत्ता बढ़ती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आय सृजन के नए अवसर भी बनते हैं।
-------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
