- Hindi News
- बालीवुड
- 15 करोड़ में बनी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने छापे थे 912 करोड़, एक्टर को निगेटिव रोल के लिए मिला था अवॉर्...
15 करोड़ में बनी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने छापे थे 912 करोड़, एक्टर को निगेटिव रोल के लिए मिला था अवॉर्ड
Bollywood
फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर यह कहा जाता है कि बड़ी फिल्मों के लिए बड़े बजट की जरूरत होती है, लेकिन कई बार छोटे बजट की कहानियां ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आती हैं।
ऐसी ही एक मिसाल है अद्वैत चंदन निर्देशित ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, जिसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कमाई में भी बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए।
15 करोड़ से बनी और 912 करोड़ की कमाई
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का बजट केवल 15 करोड़ रुपये था। लेकिन कमाई के मामले में इसने इतिहास रच दिया।
-
भारत में ग्रॉस कलेक्शन: 81.28 करोड़ रुपये
-
ओवरसीज कलेक्शन: 831.47 करोड़ रुपये
-
दुनियाभर की कुल कमाई: 912.75 करोड़ रुपये
सबसे खास बात यह रही कि फिल्म ने लगभग 750 करोड़ रुपये सिर्फ चीन के बाजार से कमाए, जो इसे भारतीय फिल्मों की सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय कमाई वाली फिल्मों में शामिल करता है।
जायरा वसीम की कहानी, आमिर खान का तड़का
फिल्म की लीड रोल में थीं जायरा वसीम, जिन्होंने एक ऐसी किशोरी का किरदार निभाया था, जो सिंगर बनना चाहती है। लेकिन पिता की सख्ती और परिवारिक दबाव उसके सपनों के रास्ते में बड़ी बाधा बनते हैं। कहानी इसी संघर्ष और सपनों को जीत में बदलने के सफर को दिखाती है।
फिल्म में आमिर खान ने शक्ति कुमार नाम के एक रंगीन मिजाज संगीतकार का किरदार निभाया, जो लड़की की मदद करता है। हालांकि फिल्म में आमिर खान थे, लेकिन कहानी पूरी तरह जायरा वसीम के किरदार पर केंद्रित थी।
निगेटिव रोल के लिए मिला अवॉर्ड
फिल्म में जायरा के पिता का बेहद सख्त और डराने वाला किरदार निभाया था अभिनेता राज अर्जुन ने। उनका यह रोल इतना असरदार था कि उन्हें बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
नाम बदलकर रखा गया ‘सीक्रेट सुपरस्टार’
दिलचस्प बात यह है कि शुरुआत में फिल्म का नाम ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ रखने की योजना थी। बाद में कहानी के अनुसार इसका नाम बदलकर ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ कर दिया गया, जो दर्शकों में भी तुरंत लोकप्रिय हो गया।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
