- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- भारत ने जीता पहला ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, नेपाल को 7 विकेट से हराया; पूरे टूर्नामेंट में रही...
भारत ने जीता पहला ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, नेपाल को 7 विकेट से हराया; पूरे टूर्नामेंट में रही अजेय
Sports
कोलंबो में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की; फुला सारेन बनीं हीरो, सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को भी मात
भारत ने महिला ब्लाइंड क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। पहले ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। रविवार को कोलंबो के पी. सारा ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा।
नेपाल को 114 पर रोका, सिर्फ एक बाउंड्री की अनुमति
नेपाल की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने इतने बड़े फाइनल में जबरदस्त अनुशासन दिखाया और विरोधी टीम को पूरे मैच में सिर्फ एक बाउंड्री लगाने का मौका दिया। इससे स्पष्ट हो गया कि मैच की कमान शुरू से ही भारत के हाथ में थी।
भारत ने 12 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने महज 12 ओवर में जीत दर्ज कर ली।
टीम की स्टार बैटर फुला सारेन ने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सेमीफाइनल में भी दिखी भारत की ताकत
फाइनल से पहले भारत ने सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने 109 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा, जो उसकी तैयारी और क्षमता का प्रमाण है।
नेपाल ने पाकिस्तान को हराकर बनाई थी फाइनल में जगह
दूसरी ओर नेपाल की टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था। पाकिस्तान की मेहरीन अली पूरे टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने 6 मैचों में 600 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें 78 गेंद पर 230 रन की ऐतिहासिक पारी भी शामिल थी।
6 टीमों का मुकाबला, भारत शुरू से अंत तक लय में
11 नवंबर को दिल्ली से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और अमेरिका ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से मुकाबला किया और शीर्ष चार टीमों ने सेमीफाइनल खेले।
भारत और नेपाल ने फाइनल में जगह बनाई, जहां भारत ने पहली बार आयोजित यह वर्ल्ड कप जीत लिया।
9 राज्यों की खिलाड़ियों के साथ मजबूत टीम
भारत की कप्तान दीपिका टीसी ने उत्कृष्ट नेतृत्व किया। टीम में देश के 9 राज्यों से 16 खिलाड़ी शामिल थीं—कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली, असम और बिहार से चयन हुआ।
ब्लाइंड क्रिकेट कैसे खेला जाता है?
ब्लाइंड क्रिकेट प्लास्टिक बॉल से खेला जाता है जिसमें लोहे की बैरिंग होती है, ताकि गेंद के टप्पा खाने पर आवाज सुनाई दे।
टीमों में तीन तरह की खिलाड़ी होती हैं—B1 (पूरी तरह ब्लाइंड), B2 और B3। B1 श्रेणी के बल्लेबाज रनर के साथ खेलते हैं और हर रन 2 रन माना जाता है। गेंदबाजी अंडरआर्म होती है।
भारत का महिला क्रिकेट में दोहरी सफलता
यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि इसी महीने भारतीय एबल्ड विमेंस टीम ने भी अपना पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
