- Hindi News
- बालीवुड
- मुंबई में आयोजित होगा टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड्स, दुष्यंत प्रताप सिंह के साथ सितारों का जमघट
मुंबई में आयोजित होगा टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड्स, दुष्यंत प्रताप सिंह के साथ सितारों का जमघट
Bollywood News
2.jpg)
मुंबई में टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड्स का पांचवा संस्करण 16 सितंबर को जुहू में आयोजित होने जा रहा है।
इस समारोह में देश-विदेश से गौरवशाली भारतीय शामिल होंगे, जिन्हें उनके समाज, देश और कुल के लिए किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस अवार्ड समारोह के आयोजक और बॉलीवुड निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि यह उनके लिए और उनके परिवार के लिए बेहद खास अवसर है। इस अवसर पर वे थोड़े भावुक भी नजर आए।
पूर्व में सम्मानित हुए दिग्गज सितारे
पिछले संस्करणों में कई प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें शामिल हैं:
-
अभिनेत्री मंजरी फड़नीस
-
एंकर सुनील पांल
-
पाखी हेगड़े
-
पदम श्री जसपिदर नरूला
-
अशोक खोसला, गजेंद्र चौहान, पंकज बैरी, योगेश लखानी
-
संगीत और कला जगत से मीत ब्रदर्स, सुगंधा मिश्रा, शुभांगी अत्रे
-
और अन्य दिग्गज जैसे रामशंकर, समीर सेन
इस साल की खास बातें
इस वर्ष भी समारोह में उल्लेखनीय हस्तियों का जमघट देखने को मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले मुख्य अतिथि होंगे, जबकि शोभल सिंह, डॉ. प्रतिमा तोतला और अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी रितु सिंह अतिथियों की सूची में शामिल हैं।
दुष्यंत प्रताप सिंह ने सभी सह-आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सद्कर्म करने वाले भारतीयों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना और समाज में प्रेरणा फैलाना है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!