- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सीहोर में मेंटेनेंस के दौरान आउटसोर्स कर्मचारी की मौत: परिवार का आरोप – परमिट लेकर काम कर रहा था
सीहोर में मेंटेनेंस के दौरान आउटसोर्स कर्मचारी की मौत: परिवार का आरोप – परमिट लेकर काम कर रहा था
Sehore, MP

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जब विद्युत लाइन मेंटेनेंस के दौरान आउटसोर्स कर्मचारी विजय कुमार (30) की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि वह विधिवत परमिट लेकर कार्य कर रहा था, लेकिन अचानक लाइन चालू कर दी गई, जिससे यह हादसा हुआ।
विजय कुमार ग्राम खंडवा का निवासी था और विद्युत मंडल खजुरिया बंगला में आउटसोर्स कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने चांदबढ़ गांव के पास सड़क पर चक्काजाम कर विरोध जताया। लोगों ने नारेबाजी की और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि लगभग दो घंटे तक चक्काजाम चलता रहा। इसके बाद परिजनों की समझाइश पर आंदोलन समाप्त हुआ। जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है।
वहीं, कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे भी आंदोलन में उतरेंगे।
घटना के बाद विभागीय कर्मचारियों में भी नाराजगी व्याप्त है। सभी का कहना है कि यह लापरवाही का परिणाम है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!