- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खरगोन में 2.4 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार: पहले भी जा चुका जेल
खरगोन में 2.4 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार: पहले भी जा चुका जेल
Khargone, MP

बेड़िया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई पुरानी मिर्च मंडी क्षेत्र में घेराबंदी करके की।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक गांजे की खेप लेकर मंडी क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही सख्ती से कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान सुलभ सोलंकी (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बाहेती कॉलोनी सनावद का निवासी है। उसके पास से एक थैली में रखा कुल 2.4 किलो गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब ₹72,000 बताई जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सुलभ सोलंकी पर पहले भी चार साल पहले बड़वाह थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुका है। यह दूसरी बार है जब वह नशे के कारोबार में पकड़ा गया है। पुलिस उसकी गांजा तस्करी के स्रोत और नेटवर्क की जांच में जुटी है ताकि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोग भी उजागर किए जा सकें।
मामले की जांच जारी है। पुलिस का प्रयास है कि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए और अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!