- Hindi News
- बिजनेस
- 22 सितंबर से सस्ता होगा सिर्फ UHT दूध, पाउच दूध पर नहीं मिलेगा फायदा: अमूल का बयान
22 सितंबर से सस्ता होगा सिर्फ UHT दूध, पाउच दूध पर नहीं मिलेगा फायदा: अमूल का बयान
Business news

दूध की कीमतों को लेकर उपभोक्ताओं के बीच फैल रही गलतफहमी पर अमूल ने स्पष्टीकरण दिया है।
हाल ही में जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद यह खबर तेजी से फैली थी कि पाउच दूध पर जीएसटी हटने से कीमतें 3 से 4 रुपये प्रति लीटर तक घट जाएंगी। लेकिन अमूल ने साफ किया कि पाउच दूध हमेशा से ही शून्य प्रतिशत जीएसटी के दायरे में रहा है, इसलिए उसकी कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा।
अमूल प्रबंधन का स्पष्टीकरण
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी जयेन मेहता ने बताया कि ताजा पाउच दूध पर कभी जीएसटी नहीं लगाया गया था। इसीलिए इसमें किसी भी तरह की कटौती या बदलाव संभव नहीं है। उपभोक्ताओं को रोजमर्रा में मिलने वाला पाउच दूध आगे भी पुराने दामों पर ही मिलेगा।
किस दूध पर मिलेगा फायदा?
22 सितंबर से राहत केवल यूएचटी (Ultra High Temperature) दूध पर मिलेगी। अब तक इस पर 5% जीएसटी लगता था, जिसे हटाने का फैसला लिया गया है। इससे टेट्रा पैक या एसेप्टिक पैकेजिंग वाला यूएचटी दूध सस्ता होगा। यह दूध 135 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर कुछ सेकंड गर्म करके तैयार किया जाता है, जिससे यह कई महीनों तक बिना फ्रिज में रखे सुरक्षित रह सकता है।
किन्हें होगी राहत?
-
यूएचटी दूध पर जीएसटी हटने से शहरी उपभोक्ताओं, ट्रैवल करने वाले लोगों और होटलों-रेस्टोरेंट्स को सीधे फायदा होगा।
-
रोजाना इस्तेमाल होने वाला पाउच दूध टैक्स-फ्री था और रहेगा, इसलिए उसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं आएगा।