- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- तेलंगाना में 1 करोड़ की इनामी नक्सली सुजाता ने किया सरेंडर, 62 साल की सुजाता ने छोड़ा नक्सली संगठन,
तेलंगाना में 1 करोड़ की इनामी नक्सली सुजाता ने किया सरेंडर, 62 साल की सुजाता ने छोड़ा नक्सली संगठन, हथियार सौंपे
Jagdalpur, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के बस्तर में लंबे समय तक सक्रिय रही नक्सली संगठन की सेंट्रल कमेटी मेंबर सुजाता (62) ने तेलंगाना पुलिस के सामने हथियार डालकर सरेंडर कर दिया।
सुजाता नक्सली संगठन से पिछले 43 सालों से जुड़ी हुई थी, और उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। बस्तर में हुई कई बड़ी नक्सली घटनाओं में उसका नाम रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सुजाता दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की इंचार्ज थी और नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी भी रही। किशनजी का पहले ही एनकाउंटर हो चुका है। इस बार सुजाता ने नक्सली संगठन छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। इसके साथ ही 3 और नक्सली भी हिंसा का रास्ता छोड़कर लौट आए।
नारायणपुर में 17 नक्सलियों ने भी किया सरेंडर
नारायणपुर जिले में शुक्रवार (12 सितंबर) को 17 नक्सलियों ने पुलिस अफसरों के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें से 6 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
समर्पित नक्सलियों में जनताना सरकार सदस्य, पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया के सामने नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
समर्पित नक्सलियों का बयान
समर्पित नक्सलियों ने बताया कि शीर्ष कैडर के नक्सली आदिवासियों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। वे आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का अधिकार, समानता और न्याय देने के झूठे वादे दिखाकर बस्तर के लोगों को प्रभावित करते हैं।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई है। समर्पित नक्सलियों में लच्छू पोड़ियाम उर्फ मानू (44), वंजा मोहंदा (40), जुरू पल्लो (36), मासू मोहंदा (43), पंचायत मिलिशिया सदस्य केसा (38), चिन्ना मंजी (34) आदि शामिल हैं।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!