- Hindi News
- बिजनेस
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 7.5% तक ब्याज, 1 से 5 साल के निवेश पर सुरक्षित रिटर्न और टैक्स छूट का मौक...
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 7.5% तक ब्याज, 1 से 5 साल के निवेश पर सुरक्षित रिटर्न और टैक्स छूट का मौका
बिजनेस न्यूज
1 से 5 साल तक निवेश का विकल्प, टैक्स छूट और गारंटीड रिटर्न की सुविधा
सरकार ने अक्टूबर–दिसंबर तिमाही (Q4FY26) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम पर मौजूदा ब्याज दरें जारी रहेंगी। ऐसे में अगर निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की यह सरकारी गारंटी वाली स्कीम एक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सामने आती है।
क्या है नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम एक तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना है, जिसमें तय अवधि के लिए निवेश करने पर निश्चित ब्याज मिलता है। यह स्कीम 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए उपलब्ध है। मौजूदा दरों के अनुसार इसमें 6.9% से लेकर 7.5% तक सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो अवधि के आधार पर तय होता है।
कितना करना होगा निवेश
इस स्कीम में खाता खोलने के लिए न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है। इसके बाद निवेशक 100 रुपये के गुणक में कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है, जिससे यह योजना छोटे और बड़े दोनों निवेशकों के लिए उपयुक्त मानी जाती है।
कितने समय में दोगुना होगा पैसा
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट में अधिकतम 7.5% ब्याज दर पर निवेश करने पर ‘रूल ऑफ 72’ के अनुसार रकम को दोगुना होने में करीब 9 साल 6 महीने का समय लग सकता है। रूल ऑफ 72 एक सामान्य वित्तीय गणना है, जिसके तहत 72 को सालाना ब्याज दर से भाग देकर यह अनुमान लगाया जाता है कि निवेश कितने वर्षों में दोगुना होगा।
टैक्स छूट का क्या है प्रावधान
टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है। इसके अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर कर छूट ली जा सकती है। हालांकि, यह लाभ केवल उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जो पुरानी आयकर व्यवस्था (Old Tax Regime) के तहत रिटर्न दाखिल करते हैं। ब्याज से होने वाली आय पर टैक्स लागू होता है।
कौन खोल सकता है यह अकाउंट
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है। इसमें सिंगल अकाउंट, दो या तीन लोगों के साथ जॉइंट अकाउंट की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग अपने नाम से अकाउंट ऑपरेट कर सकते हैं, जबकि छोटे बच्चों के लिए माता-पिता या अभिभावक खाता खोल सकते हैं।
क्यों है यह स्कीम खास
सरकारी गारंटी, स्थिर ब्याज दर और टैक्स छूट जैसे फीचर्स के चलते पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम को कम जोखिम वाला निवेश विकल्प माना जाता है। मौजूदा समय में जब ब्याज दरों में अनिश्चितता बनी हुई है, तब यह योजना सुरक्षित रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में देखी जा रही है।
---------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
