- Hindi News
- बिजनेस
- भारत में जल्द लॉन्च होगी Apple Pay सर्विस, iPhone यूजर्स कर सकेंगे टैप-टू-पे भुगतान
भारत में जल्द लॉन्च होगी Apple Pay सर्विस, iPhone यूजर्स कर सकेंगे टैप-टू-पे भुगतान
बिजनेस न्यूज
मास्टरकार्ड और वीजा से बातचीत शुरू, शुरुआती चरण में UPI नहीं बल्कि कार्ड-बेस्ड पेमेंट पर रहेगा फोकस
भारत में डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम को नया आयाम देने की तैयारी में एपल जुट गई है। टेक दिग्गज कंपनी देश में अपनी कॉन्टैक्टलेस डिजिटल पेमेंट सर्विस Apple Pay लॉन्च करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके लिए कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय कार्ड नेटवर्क मास्टरकार्ड और वीजा के साथ शुरुआती स्तर पर बातचीत शुरू कर दी है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, एपल फिलहाल भारतीय रेगुलेटरी संस्थाओं से जरूरी मंजूरियां लेने की प्रक्रिया में है। कंपनी का लक्ष्य साल 2026 तक चरणबद्ध तरीके से Apple Pay को भारत में रोलआउट करने का है। यह सेवा खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाई जा रही है, जो कैशलेस और सुरक्षित भुगतान विकल्पों को प्राथमिकता देते हैं।
शुरुआत में UPI से अलग रहेगी Apple Pay
सूत्रों के मुताबिक, Apple Pay के पहले चरण में कंपनी UPI के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं करेगी। शुरुआती फोकस पूरी तरह कार्ड-बेस्ड कॉन्टैक्टलेस पेमेंट पर रहेगा।
इसका मतलब यह है कि iPhone यूजर्स अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को Apple Wallet में सेव कर सकेंगे और मर्चेंट आउटलेट पर फोन को टैप कर भुगतान कर पाएंगे।
NFC आधारित ‘टैप-टू-पे’ सुविधा
Apple Pay में NFC (Near Field Communication) तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। भुगतान के दौरान यूजर्स को सिर्फ Face ID या Touch ID से ऑथेंटिकेशन करना होगा। इससे न केवल लेन-देन तेज होगा, बल्कि सुरक्षा का स्तर भी ऊंचा रहेगा।
फिलहाल भारत में iPhone यूजर्स को अपने कार्ड Apple Wallet में जोड़ने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसे Apple Pay के साथ संभव बनाया जाएगा।
रेगुलेटरी चुनौतियों पर काम कर रही एपल
भारत में डिजिटल पेमेंट को लेकर RBI के सख्त नियम, खासकर डेटा लोकलाइजेशन और कार्ड टोकनाइजेशन से जुड़े मानक, Apple Pay के लिए बड़ी चुनौती माने जा रहे हैं। कंपनी इन सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए रेगुलेटर्स और बैंकों के साथ लगातार संवाद कर रही है।
इसके अलावा, ट्रांजैक्शन फीस को लेकर बैंकों से सहमति बनाना भी एपल के लिए अहम मुद्दा है, क्योंकि Apple हर भुगतान पर एक निश्चित हिस्सा बतौर शुल्क लेती है।
Google Pay और PhonePe को मिलेगी प्रीमियम टक्कर
भारत में Apple Pay का सीधा मुकाबला Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म से होगा। हालांकि, Apple Pay केवल Apple डिवाइसेज़ तक सीमित रहेगी, जबकि अन्य ऐप्स एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध हैं।
इसके बावजूद, भारत में तेजी से बढ़ रहे प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर बेस के चलते Apple Pay को खास पहचान मिलने की संभावना जताई जा रही है।
भारत पर बढ़ता एपल का फोकस
Apple Pay पहले ही दुनिया के 89 देशों में उपलब्ध है। भारत में इसकी एंट्री एपल की उस रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसके तहत कंपनी चीन के बाद भारत को अपना प्रमुख ग्रोथ मार्केट मान रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि Apple Pay का आगमन भारत के डिजिटल भुगतान बाजार में प्रतिस्पर्धा को और तेज करेगा और यूजर्स को एक नया सुरक्षित विकल्प देगा।
-----------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
