भारत शाइनिंग कॉन्क्लेव 2026: नई दिल्ली में जुटेंगे नीति निर्माता, उद्योग जगत के दिग्गज और वैश्विक हितधारक

डिजिटल डेस्क

On

विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को लेकर नीति, उद्योग और वैश्विक नेतृत्व के बीच होगा मंथन

नई दिल्ली।Brand Vista Consulting की ओर से भारत शाइनिंग कॉन्क्लेव 2026 का आयोजन 23 फरवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित द ललित होटल में किया जाएगा। यह उच्चस्तरीय राष्ट्रीय मंच देश और विदेश से आए नीति निर्माताओं, उद्योग नेताओं, राजनयिकों, निवेशकों, सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं और परिवर्तनकर्मियों को एक साथ लाएगा। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत की उस परिवर्तन यात्रा को रेखांकित करना है, जिसमें देश एक तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था से नवाचार, सतत विकास और मानव-केंद्रित प्रगति के वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है।

विकसित भारत@2047 की दिशा में रणनीतिक संवाद
भारत की आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने के लक्ष्य विकसित भारत@2047 को ध्यान में रखते हुए, भारत शाइनिंग कॉन्क्लेव 2026 संवाद, सहयोग और व्यावहारिक विचार-विमर्श का एक सशक्त मंच बनेगा। यहां से निकलने वाले सुझाव और रणनीतियां भारत के दीर्घकालिक विकास रोडमैप को आकार देने में अहम भूमिका निभाएंगी और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को और मजबूत करेंगी।

एक्शन, इनोवेशन और राष्ट्र निर्माण पर केंद्रित कॉन्क्लेव
इस कॉन्क्लेव में कीनोट स्पीच, पैनल डिस्कशन, फायरसाइड चैट और इंडस्ट्री आधारित आइडिएशन सेशंस आयोजित किए जाएंगे। इन चर्चाओं का मकसद केवल विचार साझा करना नहीं, बल्कि उन्हें ज़मीनी स्तर पर लागू करने योग्य समाधान में बदलना है, ताकि भारत का विकास समावेशी और टिकाऊ हो।

रणनीतिक ट्रैक्स पर होगी केंद्रित चर्चा
भारत शाइनिंग कॉन्क्लेव 2026 में निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष सत्र आयोजित होंगे—

  • नीति, उद्योग, मैन्युफैक्चरिंग और वित्त: भारत की आर्थिक नींव को मजबूत करना

  • टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप्स: नवाचार को विकास का इंजन बनाना

  • शिक्षा और स्वास्थ्य: कुशल और स्वस्थ कार्यबल का निर्माण

  • रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबिलिटी: स्मार्ट और लचीले शहरों की दिशा में कदम

  • वित्तीय सेवाएं और कैपिटल मार्केट: निवेश और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा

  • वैश्विक साझेदारी और निवेश: ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के साथ सहयोगात्मक विकास

उद्योग जगत की बड़ी भागीदारी
इस कॉन्क्लेव में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स और संस्थानों की भागीदारी प्रस्तावित है, जिनमें SkinSeal, Steel Build Infra, Generali Central Life Insurance, Devgn CineX, SRM Institute of Science & Technology (गाजियाबाद), Lifeline Medicare Hospital (मुंबई), Karnavati University, Global Trade & Technology Council of India (GTTCI) सहित कई नाम शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर बैंक, अडानी रियल्टी, हीरो होम्स, ग्रिव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल जैसे प्रमुख नामांकित संगठन भी चर्चा का हिस्सा होंगे।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया कवरेज
भारत शाइनिंग कॉन्क्लेव 2026 को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में व्यापक कवरेज मिलेगा। प्रिंट, डिजिटल, ब्रॉडकास्ट और सोशल मीडिया के ज़रिये भारत की विकास गाथा को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा।

प्रतिभागियों को मिलेंगे ये अवसर
कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को नीति निर्माताओं और निवेशकों के सामने नेतृत्व प्रदर्शित करने, रणनीतिक नेटवर्किंग करने, भारत विज़न डिक्लेरेशन 2026 में योगदान देने और नए निवेश व साझेदारी के अवसर प्राप्त होंगे।

इस प्रतिष्ठित मंच का हिस्सा बनने के इच्छुक लोग पंजीकरण के लिए वेबसाइट
https://brandvistaconsulting.com/bharat-shining-conclave-2026/
पर विज़िट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें: info@brandvistaconsulting.com

भारत शाइनिंग कॉन्क्लेव 2026 केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि भारत@2047 के भविष्य को गढ़ने वाला एक राष्ट्रीय आंदोलन है।

--------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

ट्रम्प ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’ लॉन्च किया: गाजा से वैश्विक संघर्ष समाधान की पहल, भारत रहा अनुपस्थित

टाप न्यूज

ट्रम्प ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’ लॉन्च किया: गाजा से वैश्विक संघर्ष समाधान की पहल, भारत रहा अनुपस्थित

दावोस में पेश की गई अमेरिकी पहल में 60 देशों को न्योता, 20 की मौजूदगी; पाकिस्तान समेत 8 इस्लामिक देश...
देश विदेश 
ट्रम्प ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’ लॉन्च किया: गाजा से वैश्विक संघर्ष समाधान की पहल, भारत रहा अनुपस्थित

दावोस में मध्यप्रदेश–डीपी वर्ल्ड के बीच एमओयू: लॉजिस्टिक्स और निवेश सहयोग को मिलेगी नई रफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में हुए समझौते से प्रदेश को वैश्विक सप्लाई चेन से जोड़ने की दिशा में...
मध्य प्रदेश  भोपाल 
दावोस में मध्यप्रदेश–डीपी वर्ल्ड के बीच एमओयू: लॉजिस्टिक्स और निवेश सहयोग को मिलेगी नई रफ्तार

रानी मुखर्जी ने 30 साल के करियर में झेला आवाज़ को लेकर भेदभाव, ‘गुलाम’ की याद कर हुईं भावुक

न्यूकमर दौर में आमिर खान ने कहा था—किरदार के लिए उपयुक्त नहीं है आवाज़, बाद में करण जौहर ने दिया...
बालीवुड 
रानी मुखर्जी ने 30 साल के करियर में झेला आवाज़ को लेकर भेदभाव, ‘गुलाम’ की याद कर हुईं भावुक

भारत में जल्द लॉन्च होगी Apple Pay सर्विस, iPhone यूजर्स कर सकेंगे टैप-टू-पे भुगतान

मास्टरकार्ड और वीजा से बातचीत शुरू, शुरुआती चरण में UPI नहीं बल्कि कार्ड-बेस्ड पेमेंट पर रहेगा फोकस
बिजनेस 
भारत में जल्द लॉन्च होगी Apple Pay सर्विस, iPhone यूजर्स कर सकेंगे टैप-टू-पे भुगतान

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.