- Hindi News
- बिजनेस
- भारत की तीन डिफेंस कंपनियां टॉप 100 में, वैश्विक हथियार बाजार में बनाई पकड़
भारत की तीन डिफेंस कंपनियां टॉप 100 में, वैश्विक हथियार बाजार में बनाई पकड़
Business
Hindustan Aeronautics, Bharat Electronics और Mazagon Dock ने 2024 में हथियारों से कमाई में दर्ज की वृद्धि
दुनिया के बढ़ते रक्षा खर्च और जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच भारत की तीन सरकारी डिफेंस कंपनियां वैश्विक स्तर पर दमखम दिखा रही हैं। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, Hindustan Aeronautics Limited (HAL), Bharat Electronics Limited (BEL), और Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL) को दुनिया की टॉप 100 डिफेंस कंपनियों में शामिल किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में टॉप 100 कंपनियों का कुल हथियारों से रेवेन्यू $679 बिलियन तक पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड है। भारत की तीनों कंपनियों ने इस दौरान मजबूत प्रदर्शन किया। HAL ने $3.8 बिलियन की कमाई के साथ सबसे बड़ी भारतीय डिफेंस कंपनी का दर्जा बनाए रखा, BEL ने $2.5 बिलियन कमाई और 24% की वृद्धि दर्ज की, जबकि MDL की कमाई $1.23 बिलियन रही, जिसमें 9.8% का इजाफा हुआ।
हालांकि वैश्विक स्तर पर भारत का हिस्सा केवल 1.1% है, लेकिन सीमाओं पर तनाव और बढ़ती रक्षा जरूरतों के कारण इस हिस्से में भविष्य में वृद्धि की संभावना है। HAL के पास 14 नवंबर 2025 तक ₹2.3 ट्रिलियन का ऑर्डर बुक है, जो आने वाले छह साल तक स्थिर रेवेन्यू का संकेत देता है। BEL और MDL के ऑर्डर क्रमशः ₹756 बिलियन और ₹274.2 बिलियन तक हैं, जिनमें अगले वर्षों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।
शेयर बाजार में इन कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो HAL ने पिछले पांच वर्षों में 895.99% रिटर्न दिया, BEL ने 916.22%, और MDL ने 2,541.03% का रिटर्न हासिल किया। पिछले एक साल में HAL और MDL के शेयर मामूली गिरावट में रहे, जबकि BEL के शेयर ने 23% का सकारात्मक रिटर्न दिया।
विश्लेषकों का कहना है कि भारत की सरकारी डिफेंस कंपनियों की वैश्विक सफलता न केवल उत्पादन और निर्यात क्षमता बढ़ाएगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय साझेदारी और निवेश के नए अवसर भी खोलेगी। इसके साथ ही घरेलू रक्षा बाजार में नई तकनीकों और हथियार प्रणालियों की मांग को पूरा करना भी आसान होगा।
भविष्य के लिए यह संकेत मिलता है कि भारत की डिफेंस कंपनियां निर्यात और उत्पादन बढ़ाकर वैश्विक हथियार बाजार में और बड़ा हिस्सा लेने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
