- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- सर्दियों में चमकदार त्वचा और जानें स्मार्ट विंटर मेकअप टिप्स...
सर्दियों में चमकदार त्वचा और जानें स्मार्ट विंटर मेकअप टिप्स...
Lifestyle
ठंडी हवाओं और सूखी हीटिंग के बीच, त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और फटने से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान मेकअप और स्किनकेयर उपाय।
सर्दियों में त्वचा अक्सर रूखी और संवेदनशील हो जाती है, जिससे मेकअप जल्दी फट सकता है और चेहरा थका-सा दिख सकता है। मेकअप और स्किनकेयर त्वचा को नमी, पोषण और प्राकृतिक चमक बनाए रखता है...
ठंडी हवा, कम ह्यूमिडिटी और कमरे की ड्राई हीटिंग त्वचा के प्राकृतिक ऑयल्स को प्रभावित करते हैं। इसका परिणाम होता है रूखी त्वचा, जलन और मेकअप में धब्बे या क्रैक।पूरे देश में सर्दियों का मौसम जारी है और शादी-सर्दियों के सीजन में मेकअप का इस्तेमाल बढ़ गया है।त्वचा की नेचुरल नमी ठंडी और सूखी हवा में तेजी से कम हो जाती है। इसके साथ ही स्किन का रक्षक बैरियर कमजोर हो जाता है, जिससे रूखापन, फटने और संवेदनशीलता बढ़ती है।
एक्सपर्ट बताते हैं कि विंटर मेकअप के लिए हल्का एक्सफोलिएशन, हाइड्रेटिंग प्राइमर, फेस ऑयल और क्रीमी फाउंडेशन बेहद जरूरी हैं। साथ ही हाथों और होंठों की नियमित देखभाल भी आवश्यक है।
विंटर मेकअप और स्किनकेयर टिप
-
हाइड्रेशन पहले – मेकअप से पहले त्वचा को मॉइस्चराइज और प्राइमर से हाइड्रेट करें।
-
क्रीमी बेस चुनें – पाउडर की बजाय क्रीमी या लिक्विड फाउंडेशन लगाएं, जिससे त्वचा पर ड्राई पैच न बने।
-
फेस ऑयल शामिल करें – सर्दियों में चेहरे पर हल्का फेस ऑयल पोषण और नमी बनाए रखता है।
-
ब्लश और ब्रॉन्जर संतुलित करें – हल्के वॉर्म टोन ब्लश से चेहरा प्राकृतिक और फ्रेश दिखता है।
-
होंठों की देखभाल – SPF वाले मॉइस्चराइजिंग लिप बाम या टिंटेड लिप बाम का इस्तेमाल करें।
-
फेशियल मिस्ट का उपयोग – दिन भर त्वचा हाइड्रेटेड रखने और मेकअप को फटने से बचाने के लिए।
-
डैम्प ब्यूटी ब्लेंडर – मेकअप स्पंज हल्का गीला रखें, ताकि फाउंडेशन स्किन पर स्मूद लगे।
घर पर आसान आदतें
-
गुनगुने पानी से नहाएं, बहुत गर्म पानी त्वचा को रूखा बनाता है।
-
ह्यूमिडिफायर से कमरे में नमी बनाए रखें।
-
नट्स, फैटी फिश, मौसमी फल और हरी सब्जियां खाएं, जो स्किन बैरियर को मजबूत बनाएं।
-
रफ कपड़ों और गर्म पानी से सीधे संपर्क से बचें, जिससे हाथ और चेहरे की त्वचा मुलायम रहे।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
