- Hindi News
- बिजनेस
- घर खरीदने का सुनहरा मौका: ये 9 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन
घर खरीदने का सुनहरा मौका: ये 9 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन
Business news
.jpg)
अपना घर होना हर किसी का सपना है, लेकिन आसमान छूती प्रॉपर्टी की कीमतों के बीच होम लोन लेना ही सबसे बड़ा विकल्प बन जाता है। ऐसे में सही बैंक चुनना बेहद जरूरी है ताकि ब्याज दर और ईएमआई का बोझ जेब पर भारी न पड़े।
बैंकबाजार.कॉम के अनुसार, इस समय देश के 9 बड़े बैंक 50 लाख रुपये तक का होम लोन 20 साल की अवधि के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध करा रहे हैं। इनकी दरें 7.3% से शुरू होती हैं, जिससे EMI अपेक्षाकृत कम बन रही है।
सबसे किफायती होम लोन ऑफर करने वाले बैंक
-
केनरा बैंक – ब्याज दर: 7.3%, EMI: ₹39,670
-
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – ब्याज दर: 7.3%, EMI: ₹39,670
-
बैंक ऑफ बड़ौदा – ब्याज दर: 7.45%, EMI: ₹40,127
-
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – ब्याज दर: 7.5%, EMI: ₹40,280
-
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) – ब्याज दर: 7.5%, EMI: ₹40,280
-
ICICI बैंक – ब्याज दर: 7.7%, EMI: ₹40,893
-
HDFC बैंक – ब्याज दर: 7.9%, EMI: ₹41,511
-
कोटक महिंद्रा बैंक – ब्याज दर: 7.99%, EMI: ₹41,791
-
एक्सिस बैंक – ब्याज दर: 8.35%, EMI: ₹42,918
ध्यान देने योग्य बातें
✔️ ब्याज दर के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज भी जांचें।
✔️ EMI कैलकुलेशन पहले करें ताकि भविष्य में बोझ न बढ़े।
✔️ समय पर ईएमआई भरने से आपका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर रहेगा।
अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये बैंक आपके लिए सबसे अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।