- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- पीएम मोदी का असम दौरा : शिव भक्त की तरह जनता के लिए समर्पित, बोले- जनता ही मेरा भगवान
पीएम मोदी का असम दौरा : शिव भक्त की तरह जनता के लिए समर्पित, बोले- जनता ही मेरा भगवान
Jagran desk
.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम दौरे पर दरांग पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 19 हजार करोड़ रुपए के महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए देश के भावी विकास और असम की विशेष भूमिका पर भी जोर दिया।
पीएम मोदी ने दरांग मेडिकल कॉलेज, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन किया, जिसकी कुल लागत 6300 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, नुमालीगढ़ रिफाइनरी और पेट्रो फ्लूइडाइज़्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट की आधारशिला भी उन्होंने रखी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक अंदाज में कहा –
"मैं भगवान शिव का भक्त हूं। मैं सारा जहर निगल लेता हूं। मुझे कितनी भी गालियाँ दें, पर जब किसी और का अपमान होता है, तो मुझसे रहा नहीं जाता। मेरे लिए मेरी जनता ही भगवान है।"
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आत्मा की आवाज अपने मालिक यानी जनता से जुड़ी है। यह जनता ही उनके लिए मार्गदर्शक, प्रेरणा और शक्ति का स्रोत है।
मोदी ने कांग्रेस पर भी तीखे हमले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस घुसपैठियों और राष्ट्रविरोधी ताकतों की संरक्षक है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भारतीय सेना का समर्थन नहीं करती, बल्कि पाकिस्तान द्वारा पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती है।
पीएम मोदी ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया और जनता से वादा किया कि अब केवल देशी उत्पाद ही प्राथमिकता पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी को विशेष प्राथमिकता दे रही है। 5G नेटवर्क, बेहतर रेल, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी से विकास और रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।
नुमालीगढ़ में नीम के पौधों से बने 2.6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के माध्यम से पीएम मोदी गुजरे। यहाँ 5000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाला बांस आधारित इथेनॉल प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है।
अंत में पीएम मोदी ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिए जाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा –
"भूपेन दा का मखौल उड़ाना गलत था। हमारी सरकार देश के विकास में नॉर्थ ईस्ट को प्रमुख भागीदार बना रही है।"
पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि देश के विकास में नॉर्थ ईस्ट की अहम भूमिका होगी और असम का अब समय है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!