- Hindi News
- जागरण इवेन्ट
- भोपाल: अशोका गार्डन में आज निकलेगी मां परमेश्वरी मैया की भव्य शोभा यात्रा, कल होगा विशाल भंडारा
भोपाल: अशोका गार्डन में आज निकलेगी मां परमेश्वरी मैया की भव्य शोभा यात्रा, कल होगा विशाल भंडारा
BHOPAL, MP

राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन स्थित शेड एरिया में विराजमान मां परमेश्वरी मैया के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज (मंगलवार) शाम एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
यह शोभायात्रा श्री राम जानकी मंदिर, दशहरा मैदान के पास से प्रारंभ होकर क्षेत्र में नगर भ्रमण करेगी।
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर माँ के जयघोषों के साथ लोकमंगल की कामना करेंगे। मां परमेश्वरी की पालकी सजाकर विशेष रथ पर सवार की जाएगी, जिसे भक्तजन ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और भजनों की गूंज के साथ नगर भ्रमण पर ले जाएंगे।
इस धार्मिक आयोजन की श्रृंखला में बुधवार, 7 मई को मंदिर परिसर में मां भगवती का विशेष श्रृंगार एवं विधिवत पूजन संपन्न किया जाएगा।
मंदिर समिति के अनुसार इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या एवं भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
मंदिर समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से आयोजन में भाग लेने की अपील की है ताकि वे माँ के आशीर्वाद से कृतार्थ हो सकें।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V