- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नरसिंहपुर: बर्तन का ठेला लगाने वाले के बेटे ने दसवीं में किया टॉप, कलेक्टर ने किया सम्मानित
नरसिंहपुर: बर्तन का ठेला लगाने वाले के बेटे ने दसवीं में किया टॉप, कलेक्टर ने किया सम्मानित
Narsinghpur, MP

शिक्षा के क्षेत्र में नरसिंहपुर जिले के छात्रों ने एक बार फिर मिसाल पेश की है।
जिले में दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। खास बात यह रही कि बर्तन का ठेला लगाने वाले एक मेहनतकश पिता के बेटे ने दसवीं कक्षा में टॉप कर यह सिद्ध कर दिया कि संसाधन नहीं, संकल्प ही सफलता की कुंजी है।
जिले से कुल 28 छात्रों ने दसवीं कक्षा में टॉप किया है। इस उपलब्धि को सराहते हुए नरसिंहपुर कलेक्टर सीतला पटले ने सभी टॉपर्स को सम्मानित किया। कलेक्टर ने बच्चों को मिठाई खिलाकर, माल्यार्पण कर और शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान जिले में खुशी और गर्व का माहौल रहा।
सम्मान समारोह में छात्राओं वंशिका श्रीवास्तव और राजेश्वरी, तथा छात्र रोहन ने अपनी सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने नियमित पढ़ाई, परिवार का सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल किया है।
कलेक्टर सीतला पटले ने अपने संबोधन में कहा, "ये छात्र हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं। इन्होंने सिद्ध किया है कि लगन और मेहनत के दम पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।"
इन टॉपर्स की सफलता जिले के बाकी छात्रों को भी नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करेगी। शिक्षा में नरसिंहपुर की यह उपलब्धि वास्तव में उल्लेखनीय है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V