- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- रुड़की: पालतू डॉगी की मौत पर फूटा गुस्सा, हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर से की मारपीट, वीडियो वायरल
रुड़की: पालतू डॉगी की मौत पर फूटा गुस्सा, हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर से की मारपीट, वीडियो वायरल
JAGRAN DESK

हरिद्वार रोड स्थित चौधरी पेट हॉस्पिटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब इलाज के दौरान एक पालतू डॉगी की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। पूरी घटना हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
घटना 3 मई की बताई जा रही है। रामनगर निवासी नवनीत नामक व्यक्ति अपने बीमार पालतू डॉगी को इलाज के लिए चौधरी पेट हॉस्पिटल लाया था। लेकिन इलाज के दौरान डॉगी की मौत हो गई। इसके बाद मृत डॉगी की बॉडी लेकर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो उठे।
वीडियो में दिखा हंगामा
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग डॉक्टर लक्ष्मी चंद को मृत डॉगी की बॉडी की तरफ इशारा कर रहे हैं। अचानक बात बढ़ती है और डॉक्टर पर लात-घूंसे बरसने लगते हैं। मामला इतना बढ़ गया कि अस्पताल का स्टाफ बीच-बचाव करने पहुंचा, लेकिन भीड़ ने स्टाफ को भी नहीं बख्शा। हालांकि परिवार के कुछ सदस्य हमलावरों को रोकने की कोशिश करते दिखे।
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस सक्रिय
मारपीट में डॉक्टर लक्ष्मी चंद और स्टाफ को चोटें आई हैं। डॉक्टर ने सोमवार शाम को पुलिस थाने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और जांच जारी है।
डॉ. लक्ष्मी चंद, डॉक्टर व हॉस्पिटल संचालक का बयान:
“हमने पूरी निष्ठा से डॉगी का इलाज किया। उसकी हालत पहले से ही गंभीर थी। परिजनों का व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और हिंसक था। हमने न्याय की मांग करते हुए पुलिस को शिकायत दी है।”