- Hindi News
- बिजनेस
- "PNB की दमदार FD स्कीम: सिर्फ ₹1 लाख जमा पर पाएं ₹16,250 का गारंटीड ब्याज, जानिए पूरी डिटेल"
"PNB की दमदार FD स्कीम: सिर्फ ₹1 लाख जमा पर पाएं ₹16,250 का गारंटीड ब्याज, जानिए पूरी डिटेल"
Business News

अगर आप भी बिना जोखिम के सुरक्षित निवेश की योजना बना रहे हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
मौजूदा समय में पीएनबी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50% से 7.90% तक का आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। खास बात यह है कि केवल ₹1 लाख निवेश करने पर आप 2 साल में ₹16,250 तक का निश्चित लाभ कमा सकते हैं।
RBI ने घटाया रेपो रेट, फिर भी FD पर मिल रहा अच्छा रिटर्न
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल 2025 में रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6.00% कर दिया था। इसके बाद बैंकों ने होम लोन से लेकर अन्य कर्जों की ब्याज दरें तो घटा दीं, लेकिन एफडी की ब्याज दरों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। नतीजा यह रहा कि FD अभी भी निवेशकों को एक सुरक्षित और स्थिर रिटर्न दे रही है।
PNB में FD पर मिल रही ब्याज दरें
पीएनबी की एफडी स्कीम के तहत:
-
सामान्य नागरिकों को 2 साल की एफडी पर 6.80% ब्याज मिलता है
-
सीनियर सिटीजन को इसी अवधि पर 7.30% ब्याज
-
सुपर सीनियर सिटीजन को 7.60% तक ब्याज का लाभ मिलता है
इसके अलावा, बैंक 7 दिन से 10 साल तक की एफडी के लिए 3.50% से लेकर 7.90% तक की दरें ऑफर करता है।
₹1 लाख जमा पर कितना मिलेगा ब्याज?
यदि आप पीएनबी में ₹1 लाख की एफडी 2 साल के लिए करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा, ये जानें:
-
सामान्य नागरिक को ₹1,14,437 (₹14,437 ब्याज)
-
सीनियर सिटीजन को ₹1,15,567 (₹15,567 ब्याज)
-
सुपर सीनियर सिटीजन को ₹1,16,250 (₹16,250 ब्याज)
इस स्कीम की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देती है।
निवेश से पहले सलाह ज़रूरी:
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से तैयार किया गया है। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। आपका पैसा आपकी ज़िम्मेदारी है, समझदारी से निवेश करें।