- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- जानें,बिना दवा के वजन कम करने का आसान तरीका...
जानें,बिना दवा के वजन कम करने का आसान तरीका...
Lifestyle
सस्ते और घरेलू नुस्खे से वजन घटाना, त्वचा निखारना और इम्यूनिटी बढ़ाना अब आसान
आजकल की व्यस्त जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण कई लोग वजन, पेट की समस्याओं और थकान से जूझ रहे हैं। लेकिन इसे बदलने के लिए महंगी दवाइयों या जटिल डाइट प्लान की जरूरत नहीं है। आपकी रसोई में मौजूद अदरक, लहसुन और नींबू ही आपके लिए एक शक्तिशाली हेल्थ ड्रिंक का काम कर सकते हैं।
वजन में आएगी noticeable कमी
अदरक और लहसुन आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं। रोजाना इस ड्रिंक के सेवन से शरीर में जमा अतिरिक्त फैट पिघलने लगता है। 15 दिन में पेट हल्का महसूस होगा और पुराने कपड़े आसानी से फिट होने लगेंगे।
नसों और दिल के लिए फायदेमंद
लहसुन नसों में जमे खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। यह ड्रिंक दिल की सेहत को बनाए रखने में भी मदद करती है।
पेट की परेशानियों से राहत
नींबू और अदरक पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं। गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं नियमित सेवन से कम हो जाती हैं और पेट हल्का महसूस होता है।
त्वचा में प्राकृतिक चमक
यह ड्रिंक बॉडी के टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जिससे कील-मुंहासे कम होते हैं और त्वचा साफ, दमकती और हेल्दी नजर आती है।
इम्यूनिटी बढ़ाए और बीमारियों से बचाए
अदरक और नींबू में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाते हैं। यह ड्रिंक सर्दी-जुकाम और वायरल इन्फेक्शन से बचाने में मदद करता है।
जोड़ों और मांसपेशियों में आराम
अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन और हल्के दर्द को कम करते हैं। घुटनों या जोड़ों में दर्द वाले लोग इसे पीकर राहत महसूस कर सकते हैं।
कैसे बनाएं यह ड्रिंक
-
2 कप पानी को उबालें।
-
इसमें अदरक का 1 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ) और 2 लहसुन की कलियां (कुचली हुई) डालें।
-
इसे 5-7 मिनट धीमी आंच पर उबालें।
-
छानकर गुनगुना होने पर आधा नींबू निचोड़ें।
-
स्वाद के लिए थोड़ी शहद मिला सकते हैं।
नोट: यदि आपको पेट की एलर्जी, अल्सर या खून पतला करने की दवा चल रही है, तो इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
