- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- मेथी या कसूरी मेथी: जानिए कैसे पहचानें ये दो अलग पौधे
मेथी या कसूरी मेथी: जानिए कैसे पहचानें ये दो अलग पौधे
Lifestyle
बीज, पत्तियां और फूलों में निहित हैं मुख्य अंतर, रसोई और स्वास्थ्य दोनों के लिए जरूरी
भारतीय रसोई में मेथी का इस्तेमाल सदियों से होता आया है, लेकिन अक्सर लोग सामान्य मेथी और कसूरी मेथी को एक ही समझ लेते हैं। असल में, इन दोनों के पौधे, पत्तियों और बीजों में काफी अंतर होता है।
पौधे की वृद्धि और संरचना
सामान्य मेथी तेज़ी से बढ़ती है। इसके पत्ते बड़े और हल्के हरे रंग के होते हैं, जिन्हें सब्जी, पराठे या सलाद में इस्तेमाल किया जाता है। इसके बीज मोटे और बड़े होते हैं, जिन्हें मेथी दाना कहा जाता है।
कसूरी मेथी की वृद्धि धीमी होती है। इसके पत्ते छोटे, घने और अधिक सुगंधित होते हैं। यह पौधा मुख्य रूप से पत्तियों के लिए उगाया जाता है, और इसके बीज छोटे व पतले होते हैं।
फूल और फलियों की पहचान
सामान्य मेथी के फूल सफेद रंग के होते हैं और लंबे-लंबे फलियों में मोटे बीज विकसित होते हैं।
कसूरी मेथी के फूल हल्के पीले या नारंगी रंग के होते हैं और फलियाँ छोटी और सुगंधित पत्तियों से भरी होती हैं।
उगाने का मौसम और पर्यावरणीय जरूरतें
कसूरी मेथी ठंडे मौसम में अधिक खुशबूदार और स्वादिष्ट पत्तियां देती है।
सामान्य मेथी हर मौसम में उगाई जा सकती है, हालांकि ठंडे मौसम में यह अधिक उपज देती है।
खुशबू और उपयोग
कसूरी मेथी को सुखाकर मसालों, करी, दाल और तंदूरी व्यंजनों में डालकर इसका तीखा और सुगंधित स्वाद लिया जाता है। इसे हरी सब्जी के रूप में नहीं खाया जाता।
सामान्य मेथी की पत्तियों को सब्जी, पराठे और सलाद में इस्तेमाल किया जाता है। इसके बीज तड़के और अचार बनाने के लिए उपयुक्त हैं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
