- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- सर्दियों में त्वचा हो गई सुस्त और रूखी? चावल से पाएं नेचुरल चमक
सर्दियों में त्वचा हो गई सुस्त और रूखी? चावल से पाएं नेचुरल चमक
Lifestyle
सस्ते घरेलू नुस्खों से बनाएं त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग
सर्दियों में ठंडी हवा और ड्राई वातावरण के चलते त्वचा रूखी, थकी और बेजान नजर आने लगती है। हालांकि, इस समस्या का समाधान महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में नहीं, बल्कि आपकी रसोई में मौजूद साधारण चावल में छिपा है। विशेषज्ञों का कहना है कि चावल के प्राकृतिक तत्व त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं, डलनेस दूर करते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं।
1. चावल का पानी – टॉनिक की तरह
चावल को पानी में भिगोकर या हल्का उबालकर उसका पानी अलग करें। इसे 2–3 दिन ढककर रखें ताकि हल्का फर्मेंट हो जाए। फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर सुबह और रात चेहरे पर छिड़कें। कुछ दिनों में त्वचा हाइड्रेटेड, साफ और फ्रेश दिखने लगती है।
2. चावल-पाउडर फेस पैक
बारीक पीसे हुए चावल में दही और बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। यह मृत त्वचा को हटाता है और त्वचा को मुलायम व चमकदार बनाता है।
3. चावल और एलोवेरा मास्क
राइस पाउडर में एलोवेरा जेल और दही मिलाकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। यह मास्क सूजन कम करता है, रंगत सुधारता है और त्वचा को फ्रेश लुक देता है।
4. चावल का आइस क्यूब
चावल के पानी को आइस ट्रे में फ्रीज करें। सुबह या शाम चेहरे पर हल्के हाथों से रब करने से पोर्स टाइट होते हैं, सूजन कम होती है और त्वचा में तुरंत चमक आती है।
5. चावल और शहद का स्क्रब
राइस फ्लोर में शहद मिलाकर हल्का स्क्रब बनाएं। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें और पानी से धो लें। यह मृत त्वचा हटाता है और अंदर से हेल्दी ग्लो देता है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
