- Hindi News
- देश विदेश
- 44वाँ भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 (IITF) का भव्य शुभारंभ
44वाँ भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 (IITF) का भव्य शुभारंभ
प्रगति मैदान, भारत मंडप में आयोजित 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 (IITF) का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री माननीय जितिन प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मंडप ने अपनी समृद्ध औद्योगिक और सांस्कृतिक विरासत का शानदार प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक पहचान
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मंडप ने राज्य के 140 से अधिक प्रदर्शकों को मंच प्रदान किया। इसमें पारंपरिक कारीगर, MSME, स्टार्टअप और महिला उद्यमी शामिल हैं। एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा उत्पाद, कृषि आधारित सामग्री और अन्य मूल्यवर्धित उत्पाद प्रदर्शित किए गए। ये उत्पाद स्थानीय से वैश्विक दृष्टिकोण और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों को दर्शाते हैं।
व्यापार और निवेश के अवसरों का मंच
IITF 2025, जो 14 से 27 नवंबर तक आयोजित है, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने का एक प्रमुख मंच है। उत्तर प्रदेश, एक साथी राज्य के रूप में, निर्यात, निवेश और वैश्विक व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में इस मंच का सक्रिय लाभ उठा रहा है।

MSME क्षेत्र और आर्थिक विकास में योगदान
उत्तर प्रदेश सरकार, MSME क्षेत्र के विकास और राज्य की आर्थिक प्रगति को तेजी देने के लिए अपनी नीतियों और योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रही है।

उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि
इस अवसर पर श्री के. विजयेन्द्र पांडियन, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उत्तर प्रदेश, तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
