- Hindi News
- देश विदेश
- आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया “डैज़लिंग दुबई” टूर पैकेज: 22 जनवरी 2026 से अंतरराष्ट्रीय यात्रा, शुरुआती क...
आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया “डैज़लिंग दुबई” टूर पैकेज: 22 जनवरी 2026 से अंतरराष्ट्रीय यात्रा, शुरुआती कीमत ₹88,900
Jagran Desk
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने नई अंतरराष्ट्रीय यात्रा सीरीज़ के तहत “डैज़लिंग दुबई” टूर पैकेज की घोषणा की है।
4 रात और 5 दिन का यह विशेष पैकेज 22 जनवरी 2026 से प्रस्थान करेगा और देश के नौ बड़े शहरों—मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु—से 150 से अधिक यात्रियों को किफायती और प्रीमियम स्तर का यात्रा अनुभव उपलब्ध कराएगा। यह घोषणा आज की ताज़ा ख़बरों और भारत समाचार अपडेट के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण ट्रैवल एडवाइजरी मानी जा रही है।

आईआरसीटीसी के ग्रुप जनरल मैनेजर गौरव झा ने बताया कि यह पैकेज ₹88,900 की प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। उनके अनुसार, उद्देश्य यात्रियों को “उत्कृष्ट मूल्य, सांस्कृतिक विविधता से भरपूर और सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय यात्रा” प्रदान करना है। सरकारी अपडेट और राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए यह पैकेज खासतौर पर भारतीय पर्यटकों के लिए तैयार किया गया है।

- 4N/5D अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज “डैज़लिंग दुबई”
- प्रस्थान तिथि 22 जनवरी 2026
- दुबई और अबू धाबी
- आईआरसीटीसी द्वारा चयनित 150+ भारतीय यात्री
- किफायती और संगठित विदेश यात्रा उपलब्ध कराने हेतु
- रिटर्न फ्लाइट्स, भोजन, होटल, वीज़ा, इंश्योरेंस और पर्यटन स्थलों के कवर के साथ
यात्रा कार्यक्रम में दुबई की विश्व प्रसिद्ध जगहें शामिल की गई हैं—बुर्ज खलीफा, डेजर्ट सफारी, दुबई फ्रेम, मिरेकल गार्डन और शॉपिंग टूर। इसके अलावा, यात्रियों को अबू धाबी ले जाकर बीएपीएस हिंदू मंदिर तथा शेख जायद ग्रैंड मस्जिद का भ्रमण भी कराया जाएगा, जो इसे एक पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी और ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया की श्रेणी में महत्वपूर्ण बनाता है।

पैकेज में भारतीय भोजन, अनुभवी भारतीय टूर मैनेजर, 3-स्टार होटल आवास, नॉर्मल वीज़ा शुल्क, 70 वर्ष तक का ट्रैवल इंश्योरेंस और सभी जरूरी लॉजिस्टिक सुविधाएँ शामिल हैं। यात्री बिना अतिरिक्त व्यवस्थाओं की चिंता के केवल यात्रा अनुभव का आनंद ले सकेंगे।
आगे क्या: अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर भी होंगे लॉन्च
गौरव झा ने संकेत दिया कि आईआरसीटीसी आने वाले महीनों में यूरोप, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर और मलेशिया के लिए भी बड़े समूहों के साथ अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज शुरू करेगा। संस्थान का उद्देश्य भारत से आउटबाउंड ट्रैवल को और अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और सुविधाजनक बनाना है।
बुकिंग के लिए यात्री “DUBAI” लिखकर व्हाट्सऐप/एसएमएस 8287931886 पर भेज सकते हैं या irctctourism.com वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं। यह प्रेस विज्ञप्ति आईआरसीटीसी पश्चिमी क्षेत्र, मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
