- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर
- रायपुर में सौतेले पिता ने ढाई साल के मासूम की बेरहमी से हत्या
रायपुर में सौतेले पिता ने ढाई साल के मासूम की बेरहमी से हत्या
Raipur, CG
15 दिन तक पीट-पीट कर मार डाला, बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए किया शोषण; आरोपी और पत्नी गिरफ्तार
कबीर नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ढाई साल के बच्चे प्रशांत सेन को उसके सौतेले पिता और मां के साथी ने लगातार पीट-पीट कर मार डाला। घटना का खुलासा एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दौरान हुआ, जिसमें बच्चे की मौत को अननेचुरल डेथ बताया गया।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी आकिब खान और उसकी पत्नी रेशमी ताम्रकार पिछले दो साल से रायपुर के हीरापुर सतनामी पारा में रह रहे थे। रेशमी के पहले पति से तीन बच्चे थे, जिसमें से प्रशांत उनके साथ रह रहा था। सौतेले पिता आकिब खान बच्चे से चिढ़ता था और उसे लगातार नाक और छाती पर मारता रहा।
करीब 15 दिनों तक इस प्रकार की हिंसा के बाद बच्चे की जान चली गई। पुलिस ने आरोपी आकिब खान और रेशमी ताम्रकार को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में केस दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
कबीर नगर थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि जांच में बच्चे के मौत के पीछे की सच्चाई सामने आई है और परिजनों से पूछताछ की गई।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
