- Hindi News
- धर्म
- Shukrawar Ke Upay aur Totke: शुक्रवार को करें ये शुभ उपाय, धन-सुख और वैभव में आ सकती है स्थिरता
Shukrawar Ke Upay aur Totke: शुक्रवार को करें ये शुभ उपाय, धन-सुख और वैभव में आ सकती है स्थिरता
धर्म डेस्क
मां लक्ष्मी की आराधना और शुक्र ग्रह से जुड़े उपायों को लेकर धार्मिक मान्यताएं, जानें क्या करें और किन बातों से बचें
हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार का दिन विशेष महत्व रखता है। यह दिन देवी लक्ष्मी और शुक्र ग्रह को समर्पित माना जाता है। मान्यता है कि शुक्रवार को किए गए कुछ विशेष उपाय व्यक्ति के जीवन में धन, सुख-समृद्धि और वैभव की स्थिरता ला सकते हैं। इसी कारण देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठान, दान और पूजा-पाठ की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्रवार की शुरुआत स्वच्छता और शुद्धता से करनी चाहिए। सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद घर और पूजा स्थल की सफाई की जाती है। इस दिन हल्के रंग, विशेषकर सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। ये रंग शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी से जुड़े माने जाते हैं, जो सौंदर्य, ऐश्वर्य और सुख का प्रतीक हैं।
मां लक्ष्मी की पूजा
शुक्रवार को मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। पूजा स्थल पर दीपक जलाकर, फूल और भोग अर्पित करने की परंपरा है। कई परिवारों में खीर या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाया जाता है। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और आर्थिक परेशानियां धीरे-धीरे कम होती हैं।
दान और सेवा का पक्ष
धार्मिक ग्रंथों में शुक्रवार को दान को विशेष फलदायी माना गया है। कन्याओं को भोजन कराना, जरूरतमंदों को सफेद वस्तुओं का दान करना और पशु-पक्षियों को भोजन-पानी देना शुभ कर्मों में गिना जाता है। गाय, पक्षी या चींटियों को आहार देने को भी पुण्यदायी बताया गया है, जिससे व्यक्ति के जीवन में संतुलन और शांति आती है।
शुक्र ग्रह से जुड़े उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह धन, विलास और संबंधों का कारक है। जिन लोगों की कुंडली में शुक्र कमजोर माना जाता है, वे शुक्रवार को मंत्र जप, दान और संयमित दिनचर्या अपनाते हैं। सफेद खाद्य पदार्थों का सेवन और दिखावे से दूर रहना भी शुक्र को अनुकूल करने से जोड़ा जाता है।
क्या न करें
धार्मिक मान्यताओं में शुक्रवार को कुछ कार्यों से बचने की भी सलाह दी जाती है। जैसे इस दिन अनावश्यक उधार लेना, रसोई से जुड़ी वस्तुओं का संग्रह या नकारात्मक सोच को बढ़ावा देना वर्जित माना जाता है। साथ ही विवाद और कटु वचन से दूरी बनाए रखना भी आवश्यक बताया गया है।
----------------------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
