PCB से नाराज़ होकर जेसन गिलेस्पी ने छोड़ी पाकिस्तानी टेस्ट टीम की कोचिंग, बोले— “मेरे साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ”

स्पोर्ट्स डेस्क

On

9 महीने के भीतर इस्तीफा, बोर्ड के फैसलों और आंतरिक कामकाज पर उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट हेड कोच पद से अचानक इस्तीफा देने को लेकर पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। गिलेस्पी ने साफ कहा है कि उनका फैसला टीम के प्रदर्शन से नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के रवैये और कुछ आंतरिक फैसलों के कारण था, जिन्हें उन्होंने “पेशेवर और निजी तौर पर अपमानजनक” बताया।

गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, दिसंबर 2024 में ही उन्होंने यह जिम्मेदारी छोड़ दी, जिससे क्रिकेट जगत में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक सवाल-जवाब सत्र के दौरान गिलेस्पी ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए बोर्ड पर सीधे आरोप लगाए हैं।

गिलेस्पी ने कहा कि PCB के एक फैसले ने उन्हें सबसे ज्यादा आहत किया। उनके मुताबिक, टेस्ट टीम के सीनियर असिस्टेंट कोच को बिना उनकी जानकारी और सहमति के हटा दिया गया। उन्होंने लिखा, “मैं पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच था और बोर्ड ने मेरे असिस्टेंट कोच को बिना बताए निकाल दिया। हेड कोच के तौर पर यह मेरे लिए पूरी तरह अस्वीकार्य था।”

गिलेस्पी का कहना है कि यह केवल एक घटना नहीं थी। इसके अलावा भी कई ऐसे निर्णय लिए गए, जिनमें कोचिंग स्टाफ को विश्वास में नहीं लिया गया। उन्होंने इशारों में कहा कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट के बीच संवाद की भारी कमी थी, जिससे काम करना मुश्किल होता चला गया।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके इस्तीफे को टीम के नतीजों से जोड़कर देखना गलत है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और कप्तान के साथ उनका रिश्ता पेशेवर और सकारात्मक था। समस्या बोर्ड के उस सिस्टम से थी, जिसमें कोच की भूमिका सीमित कर दी गई थी।

2024 के दौरान PCB ने एक अहम नीतिगत फैसला लेते हुए कप्तान और मुख्य कोच से टीम चयन का अधिकार भी छीन लिया था। क्रिकेट विश्लेषकों के मुताबिक, यही कदम विदेशी कोचों के लिए सबसे बड़ा असंतोष का कारण बना।

गिलेस्पी का मामला अकेला नहीं है। अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने भी महज छह महीने के भीतर पद छोड़ दिया था। कर्स्टन के इस्तीफे के पीछे भी चयन प्रक्रिया और बोर्ड के हस्तक्षेप को अहम वजह माना गया।

गिलेस्पी के बयान ऐसे समय आए हैं, जब PCB की कार्यशैली पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। लगातार कोचों और कप्तानों का बदलना, अधिकारों का बंटवारा और आंतरिक अस्थिरता पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। फिलहाल PCB की ओर से गिलेस्पी के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्रिकेट जानकारों का मानना है कि अगर बोर्ड ने अपनी नीतियों और संवाद प्रणाली में सुधार नहीं किया, तो भविष्य में भी विदेशी कोचों को बनाए रखना पाकिस्तान के लिए चुनौती बना रहेगा।

------------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 

खबरें और भी हैं

खुर्सीपार में युवक पर जानलेवा हमला: गुटखा लेने निकला था, चार बदमाशों ने धारदार हथियार से किया वार

टाप न्यूज

खुर्सीपार में युवक पर जानलेवा हमला: गुटखा लेने निकला था, चार बदमाशों ने धारदार हथियार से किया वार

नए साल की रात हुई वारदात, सिर पर गंभीर चोटें; पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच...
छत्तीसगढ़ 
खुर्सीपार में युवक पर जानलेवा हमला: गुटखा लेने निकला था, चार बदमाशों ने धारदार हथियार से किया वार

स्विगी-जोमैटो डिलीवरी बॉयज को मिलेगा बीमा कवर: केंद्र सरकार ने गिग वर्कर्स के लिए ड्राफ्ट नियम जारी किए

सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 के तहत 90 दिन काम करने पर हेल्थ, लाइफ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस का लाभ; रजिस्ट्रेशन आधार...
बिजनेस 
स्विगी-जोमैटो डिलीवरी बॉयज को मिलेगा बीमा कवर: केंद्र सरकार ने गिग वर्कर्स के लिए ड्राफ्ट नियम जारी किए

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी: सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी ने बनाया नया ऑलटाइम हाई

ग्लोबल संकेतों, घरेलू निवेशकों की खरीदारी और बैंक-ऑटो शेयरों में मजबूती से भारतीय बाजारों में नई ऊंचाई
बिजनेस 
शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी: सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी ने बनाया नया ऑलटाइम हाई

राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए भोपाल के छात्र सुमुख शर्मा का चयन, अंडर-14 में दिखाएंगे दम

भोपाल के होनहार छात्र सुमुख शर्मा (पिता: विपिन शर्मा) ने खेल जगत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। सुमुख...
स्पोर्ट्स  भोपाल 
राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए भोपाल के छात्र सुमुख शर्मा का चयन, अंडर-14 में दिखाएंगे दम

बिजनेस

स्विगी-जोमैटो डिलीवरी बॉयज को मिलेगा बीमा कवर: केंद्र सरकार ने गिग वर्कर्स के लिए ड्राफ्ट नियम जारी किए स्विगी-जोमैटो डिलीवरी बॉयज को मिलेगा बीमा कवर: केंद्र सरकार ने गिग वर्कर्स के लिए ड्राफ्ट नियम जारी किए
सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 के तहत 90 दिन काम करने पर हेल्थ, लाइफ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस का लाभ; रजिस्ट्रेशन आधार...
शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी: सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी ने बनाया नया ऑलटाइम हाई
फास्टैग यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से KYV प्रक्रिया खत्म, अब बार-बार वेरिफिकेशन नहीं कराना होगा
शेयर बाजार में मजबूत तेजी: सेंसेक्स 300 अंक उछलकर 85,350 के पार, निफ्टी में भी 100 अंकों की बढ़त
नए साल की पहली ट्रेडिंग में शेयर बाजार सुस्त, तंबाकू शेयरों पर टैक्स का झटका
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software