- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- PCB से नाराज़ होकर जेसन गिलेस्पी ने छोड़ी पाकिस्तानी टेस्ट टीम की कोचिंग, बोले— “मेरे साथ अपमानजनक व...
PCB से नाराज़ होकर जेसन गिलेस्पी ने छोड़ी पाकिस्तानी टेस्ट टीम की कोचिंग, बोले— “मेरे साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ”
स्पोर्ट्स डेस्क
9 महीने के भीतर इस्तीफा, बोर्ड के फैसलों और आंतरिक कामकाज पर उठाए सवाल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट हेड कोच पद से अचानक इस्तीफा देने को लेकर पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। गिलेस्पी ने साफ कहा है कि उनका फैसला टीम के प्रदर्शन से नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के रवैये और कुछ आंतरिक फैसलों के कारण था, जिन्हें उन्होंने “पेशेवर और निजी तौर पर अपमानजनक” बताया।
गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, दिसंबर 2024 में ही उन्होंने यह जिम्मेदारी छोड़ दी, जिससे क्रिकेट जगत में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक सवाल-जवाब सत्र के दौरान गिलेस्पी ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए बोर्ड पर सीधे आरोप लगाए हैं।
गिलेस्पी ने कहा कि PCB के एक फैसले ने उन्हें सबसे ज्यादा आहत किया। उनके मुताबिक, टेस्ट टीम के सीनियर असिस्टेंट कोच को बिना उनकी जानकारी और सहमति के हटा दिया गया। उन्होंने लिखा, “मैं पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच था और बोर्ड ने मेरे असिस्टेंट कोच को बिना बताए निकाल दिया। हेड कोच के तौर पर यह मेरे लिए पूरी तरह अस्वीकार्य था।”
गिलेस्पी का कहना है कि यह केवल एक घटना नहीं थी। इसके अलावा भी कई ऐसे निर्णय लिए गए, जिनमें कोचिंग स्टाफ को विश्वास में नहीं लिया गया। उन्होंने इशारों में कहा कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट के बीच संवाद की भारी कमी थी, जिससे काम करना मुश्किल होता चला गया।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके इस्तीफे को टीम के नतीजों से जोड़कर देखना गलत है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और कप्तान के साथ उनका रिश्ता पेशेवर और सकारात्मक था। समस्या बोर्ड के उस सिस्टम से थी, जिसमें कोच की भूमिका सीमित कर दी गई थी।
2024 के दौरान PCB ने एक अहम नीतिगत फैसला लेते हुए कप्तान और मुख्य कोच से टीम चयन का अधिकार भी छीन लिया था। क्रिकेट विश्लेषकों के मुताबिक, यही कदम विदेशी कोचों के लिए सबसे बड़ा असंतोष का कारण बना।
गिलेस्पी का मामला अकेला नहीं है। अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने भी महज छह महीने के भीतर पद छोड़ दिया था। कर्स्टन के इस्तीफे के पीछे भी चयन प्रक्रिया और बोर्ड के हस्तक्षेप को अहम वजह माना गया।
गिलेस्पी के बयान ऐसे समय आए हैं, जब PCB की कार्यशैली पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। लगातार कोचों और कप्तानों का बदलना, अधिकारों का बंटवारा और आंतरिक अस्थिरता पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। फिलहाल PCB की ओर से गिलेस्पी के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
क्रिकेट जानकारों का मानना है कि अगर बोर्ड ने अपनी नीतियों और संवाद प्रणाली में सुधार नहीं किया, तो भविष्य में भी विदेशी कोचों को बनाए रखना पाकिस्तान के लिए चुनौती बना रहेगा।
------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
