- Hindi News
- बालीवुड
- कीर्ति कुल्हारी ने नए साल पर किया रिश्ते का ऐलान, राजीव सिद्धार्थ संग रिलेशनशिप की पुष्टि
कीर्ति कुल्हारी ने नए साल पर किया रिश्ते का ऐलान, राजीव सिद्धार्थ संग रिलेशनशिप की पुष्टि
बालीवुड
तलाक के चार साल बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ से शुरू हुई दोस्ती ने लिया प्यार का रूप
बॉलीवुड और ओटीटी की जानी-मानी अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने नए साल के मौके पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कीर्ति ने अभिनेता राजीव सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। बुधवार को इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों की एक रील के जरिए एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि वह राजीव सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
कीर्ति कुल्हारी का यह पोस्ट 1 जनवरी को सामने आया, जिसमें उनके और राजीव सिद्धार्थ के साथ बिताए गए निजी और सुकून भरे पलों की झलक दिखी। रील में कार सेल्फी, लिफ्ट मिरर शॉट और एक तस्वीर में कीर्ति को राजीव के माथे पर किस करते हुए देखा गया। पोस्ट के अंत में खिड़की पर बना दिल का निशान रिश्ते की पुष्टि का प्रतीक बन गया। कीर्ति ने कैप्शन में लिखा, “एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। हैप्पी न्यू ईयर।”
यह रिश्ता ऐसे समय सामने आया है जब कीर्ति कुल्हारी का निजी जीवन पहले ही सुर्खियों में रह चुका है। कीर्ति ने साल 2021 में अपने पति साहिल सहगल से तलाक लिया था। तलाक के बाद उन्होंने सार्वजनिक मंचों पर अपनी भावनात्मक यात्रा और आत्मनिर्भरता पर खुलकर बात की थी। चार साल बाद नए रिश्ते की घोषणा को फैंस उनके जीवन के नए अध्याय के रूप में देख रहे हैं।
राजीव सिद्धार्थ और कीर्ति कुल्हारी की नजदीकियां वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के दौरान बढ़ीं। दोनों ने इस सीरीज में साथ काम किया था, जहां ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। हालांकि लंबे समय तक दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी बनाए रखी और डेटिंग की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। नए साल पर आया यह ऐलान अटकलों पर विराम लगाता है।
पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। अभिनेत्री मानवी गगरू सहित कई सेलेब्स ने कमेंट कर दोनों को बधाई दी। फैंस ने भी इस जोड़ी को “परफेक्ट कपल” बताते हुए शुभकामनाएं दीं। कुछ यूजर्स ने सीरीज के किरदारों का जिक्र करते हुए मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं।
राजीव सिद्धार्थ की बात करें तो वह थिएटर बैकग्राउंड से आने वाले अभिनेता हैं और फिल्म, वेब सीरीज व टीवी तीनों माध्यमों में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कंटेंट-ड्रिवन प्रोजेक्ट्स में अपनी पहचान बनाई है। वहीं कीर्ति कुल्हारी हाल के वर्षों में मजबूत और स्वतंत्र महिला किरदारों के लिए जानी जाती हैं।
फिलहाल दोनों की ओर से शादी या भविष्य की योजनाओं को लेकर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन सार्वजनिक रूप से रिश्ते की पुष्टि ने यह साफ कर दिया है कि दोनों अपने फैसले को लेकर आश्वस्त हैं।
-----------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
