- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- भारत ने लगातार दूसरी बार जीता महिला कबड्डी वर्ल्ड कप, फाइनल में चीनी ताइपे पर 35-28 से शानदार जीत
भारत ने लगातार दूसरी बार जीता महिला कबड्डी वर्ल्ड कप, फाइनल में चीनी ताइपे पर 35-28 से शानदार जीत
Sports
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेले गए महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर इतिहास रच दिया।
टीम इंडिया ने चीनी ताइपे को रोमांचक मुकाबले में 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टूर्नामेंट में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया, लेकिन भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीतते हुए अपराजेय अभियान के साथ वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
चीनी ताइपे ने दी कड़ी चुनौती, लेकिन भारत रहा हावी
फाइनल में शुरुआत से ही भारत ने रेड और डिफेंस दोनों मोर्चों पर मजबूत पकड़ बनाए रखी। चीनी ताइपे की टीम ने मुकाबले को कड़ा बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारतीय कप्तान रितु नेगी और उपकप्तान पुष्पा राणा की रणनीति और नेतृत्व ने मैच का संतुलन भारत के पक्ष में बनाए रखा।
फाइनल का निर्णायक क्षण तब आया जब रेडर संजू देवी ने शानदार सुपर रेड लगाकर एक साथ कई अंक हासिल किए। इसके बाद भारतीय टीम ने बढ़त को कायम रखते हुए मैच को अपने पक्ष में मोड़ दिया। आखिरी मिनटों में भारतीय डिफेंस ने बिना किसी गलती के मैच को मजबूती से पकड़े रखा और जीत को सुनिश्चित किया।
अपराजेय रहा भारत का अभियान
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए किसी भी मुकाबले में विपक्ष को मौका नहीं दिया। ग्रुप स्टेज और नॉकआउट में टीम का स्कोर अंतर बताता है कि भारत अन्य टीमों की तुलना में कितनी ज्यादा मजबूत थी।
भारत के प्रदर्शन पर एक नज़र
-
पहला मैच: भारत ने थाईलैंड को 68-17 से हराया
-
दूसरा मैच: नेपाल पर 50-12 से आसान जीत
-
तीसरा मैच: बांग्लादेश को 43-18 से मात
-
चौथा मैच: यूगांडा पर 51-16 की विशाल जीत
-
सेमीफाइनल: ईरान को 33-21 से हराया
-
फाइनल: चीनी ताइपे के खिलाफ 35-28 से जीत
भारत की रेडिंग यूनिट में संजू देवी, रितु नेगी और श्रुति टॉमर ने बेहतरीन तालमेल दिखाया, जबकि डिफेंस में पुष्पा राणा, कविता पवार और सुनीता दहिया की पकड़ कमाल की रही। सामूहिक प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि महिला कबड्डी में भारत को चुनौती देना आसान नहीं।
दोहरी खुशी—लगातार दूसरी बार खिताब
लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतना भारतीय महिला कबड्डी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस जीत के साथ भारत ने महिला कबड्डी में अपनी सर्वोच्चता और मजबूत बुनियाद का फिर से प्रमाण दिया है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
