- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- विशाल दीवान होंगे 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' में शामिल
विशाल दीवान होंगे 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' में शामिल
Digital Desk
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' में नर्मदापुरम के युवा विशाल दीवान को शामिल होने का अवसर मिला है। केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा चुने गए 150 प्रतिभागियों में विशाल मध्य प्रदेश के चार प्रतिनिधियों में शामिल हैं और वे नर्मदापुरम से इस राष्ट्रीय पदयात्रा के एकमात्र प्रतिभागी हैं।
यह पदयात्रा 26 नवंबर को गुजरात के करमसद स्थित सरदार पटेल के पैतृक निवास से शुरू होकर 6 दिसंबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर संपन्न होगी। कुल 11 दिन चलने वाली इस यात्रा में प्रतिभागियों को 190 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, जिसमें प्रतिदिन लगभग 15 से 18 किलोमीटर पैदल चलना शामिल है।
राष्ट्रीय स्तर की इस पदयात्रा का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री, राज्यपाल, सांसद और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां करेंगी। इसके अलावा, सरदार पटेल के जीवन और विरासत से जुड़े विषयों पर प्रतिदिन व्याख्यान और सरदार सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा।
विशाल मंगलवार को गुजरात के करमसद के लिए रवाना हुए। इससे पहले, सोमवार दोपहर को उन्होंने नर्मदापुरम के एसपी ऑफिस स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की। स्थानीय लोगों ने उनके हाथ में तिरंगा देकर उन्हें यूनिटी मार्च के लिए विदा किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने विशाल को तिलक लगाकर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
यात्रा में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे भी युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। प्रतिदिन केंद्रीय और गुजरात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, दिग्गज हस्तियां तथा राष्ट्रीय नेता सरदार पटेल की जीवन गाथा और विरासत से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।
विदाई समारोह में भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष लोकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पूर्व नगर मंत्री मनीष परदेशी, पार्षद बंटी परिहार, भाजयुमो अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उन्होंने विशाल को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और तिरंगा सौंपकर उनका उत्साहवर्धन किया।
'सरदार @150 यूनिटी मार्च' युवाओं को सरदार पटेल की विरासत से जोड़ने और देशभर में राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
