इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के लिए पहले दौर का दिन मिले-जुले नतीजों वाला रहा। महिला सिंगल्स में डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और पुरुष सिंगल्स में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली। हालांकि अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह दौर निराशाजनक रहा, जहां किरण जॉर्ज और आकर्षी कश्यप शुरुआती राउंड में ही बाहर हो गए, जबकि मिक्स्ड डबल्स में भारत का अभियान पहले ही दिन समाप्त हो गया।
महिला सिंगल्स के पहले राउंड में पांचवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने जापान की मनामी सुइजु के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेला। 53 मिनट तक चले इस मैच में सिंधु ने 22-20, 21-18 से जीत दर्ज की। दोनों गेम में स्कोर बराबरी पर पहुंचा, लेकिन निर्णायक क्षणों में सिंधु के अनुभव और धैर्य ने अंतर पैदा किया। पहले गेम में सिंधु ने लगातार अंक गंवाने के बावजूद अंत में बढ़त बनाते हुए गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की, लेकिन सिंधु ने आक्रामक स्मैश और सटीक प्लेसमेंट से मैच खत्म किया।
पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला। वर्ल्ड रैंकिंग में 33वें स्थान पर मौजूद श्रीकांत ने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी कोकी वतनाबे को तीन गेम में हराया। यह मुकाबला एक घंटे 12 मिनट तक चला और स्कोर रहा 21-15, 21-23, 24-22। पहला गेम श्रीकांत ने नियंत्रण में खेलते हुए जीता, जबकि दूसरे गेम में वतनाबे ने वापसी कर मुकाबला बराबर कर दिया। निर्णायक तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच लंबी रैलियां देखने को मिलीं, जहां श्रीकांत ने दबाव में संयम बनाए रखा और मैच प्वाइंट पर जीत सुनिश्चित की। अब उनका अगला मुकाबला टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त चाउ टिएन चेन से होगा।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। पुरुष सिंगल्स में किरण जॉर्ज को इंडोनेशिया के मोह जकी उबैदिल्लाह के खिलाफ सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं महिला सिंगल्स में आकर्षी कश्यप ने डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसेन के खिलाफ मजबूत शुरुआत की, लेकिन तीन गेम तक चले मुकाबले में वह जीत बरकरार नहीं रख सकीं और टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
मिक्स्ड डबल्स में भी भारत को निराशा हाथ लगी। रोहन कपूर और रुथविका गड्डे की जोड़ी को फ्रांस की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सीधे गेमों में हराया। वहीं ध्रुव कपिला और तनिष क्रास्टो की जोड़ी ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन निर्णायक गेम में वे लय बनाए नहीं रख सके।
कुल मिलाकर, इंडोनेशिया मास्टर्स में भारत की चुनौती अब सिंगल्स मुकाबलों में सिंधु और श्रीकांत पर टिकी है। दूसरे दौर में उनके सामने और कड़ी चुनौती होगी, जहां निरंतरता और फिटनेस अहम भूमिका निभाएगी।
--------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
