KKR से मुस्तफिजुर बाहर, बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर रोक लगाई

स्पोर्ट्स डेस्क

On

BCCI द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को KKR से बाहर करने पर नाराजगी; बांग्लादेश सरकार ने IPL के प्रचार और प्रसारण पर अगले आदेश तक बैन लगाया

बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के देश में प्रचार, प्रसारण और पुनः प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के विरोध में लिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को जारी आधिकारिक निर्देश में कहा कि यह निर्णय अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह कदम उस समय उठाया, जब BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 3 जनवरी को मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से बाहर कर दिया। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि खिलाड़ी को हटाने के पीछे कोई ठोस या तार्किक कारण नहीं बताया गया, जिससे बांग्लादेश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

यह निर्देश सोमवार, 5 जनवरी 2026 को ढाका से जारी किया गया। प्रतिबंध IPL के 26 मार्च से शुरू होने वाले आगामी सीजन से पहले लागू कर दिया गया है।

बांग्लादेश सरकार का कहना है कि मुस्तफिजुर को हटाने का फैसला अपमानजनक और निंदनीय है। मंत्रालय के अनुसार, यह केवल एक खिलाड़ी का मामला नहीं, बल्कि देश की खेल प्रतिष्ठा से जुड़ा मुद्दा है। बयान में कहा गया कि जब तक इस पर स्पष्ट और संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, IPL का कोई भी कंटेंट बांग्लादेश में नहीं दिखाया जाएगा।

मुस्तफिजुर को टीम से बाहर करने का फैसला ऐसे समय आया, जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जा रही थी। पिछले 16 दिनों में चार हिंदुओं की हत्या की घटनाएं सामने आई थीं। इसी पृष्ठभूमि में सोशल मीडिया और कुछ राजनीतिक हलकों में KKR पर दबाव बना, जिसके बाद BCCI के हस्तक्षेप से यह फैसला लिया गया।

इससे एक दिन पहले, 4 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी बड़ा कदम उठाते हुए भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया था। BCB ने ICC से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में कराए जाएं। मौजूदा शेड्यूल में भारत में होने वाले इन मैचों को लेकर अब अनिश्चितता बढ़ गई है।

यह फैसला ऐसे समय आया है, जब पाकिस्तान पहले ही अपने मैच भारत से बाहर शिफ्ट करवा चुका है। भारत-पाकिस्तान राजनीतिक तनाव के चलते दोनों देश एक-दूसरे के यहां क्रिकेट नहीं खेलते। यदि बांग्लादेश के मैच भी श्रीलंका स्थानांतरित होते हैं, तो वह दूसरी टीम होगी, जो विवादों के कारण भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी।

ICC और BCCI की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। क्रिकेट कूटनीति के लिहाज से यह मामला संवेदनशील माना जा रहा है और आने वाले दिनों में इसके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर पर असर पड़ सकता है।

----------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

दूषित पेयजल से मौतों पर हाईकोर्ट सख्त, इंदौर की छवि धूमिल होने पर जताई चिंता

टाप न्यूज

दूषित पेयजल से मौतों पर हाईकोर्ट सख्त, इंदौर की छवि धूमिल होने पर जताई चिंता

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने राज्य सरकार और नगर निगम को लगाई फटकार, जरूरत पड़ी तो तय होगी आपराधिक...
मध्य प्रदेश 
दूषित पेयजल से मौतों पर हाईकोर्ट सख्त, इंदौर की छवि धूमिल होने पर जताई चिंता

कोहरे और सर्द हवाओं की चपेट में मध्यप्रदेश, जनजीवन प्रभावित

घने कोहरे से ट्रेनें लेट, इंदौर–ग्वालियर–नर्मदापुरम में स्कूल बंद; कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़  भोपाल 
कोहरे और सर्द हवाओं की चपेट में मध्यप्रदेश, जनजीवन प्रभावित

भोपाल में बैंक क्लर्क ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद उठाया कदम

चेतक ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर मिला शव, परिजनों को मोबाइल पर भेजा था सुसाइड नोट; पुलिस जांच में...
मध्य प्रदेश  भोपाल 
भोपाल में बैंक क्लर्क ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद उठाया कदम

2026 में RBI फिर घटा सकता है ब्याज दर, लोन होंगे और सस्ते

IIFL कैपिटल रिपोर्ट का दावा—2025 में 1.25% कटौती के बाद भी 0.50% रेट कट की गुंजाइश, EMI पर मिलेगी राहत...
बिजनेस 
2026 में RBI फिर घटा सकता है ब्याज दर, लोन होंगे और सस्ते

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software