- Hindi News
- बिजनेस
- आधार PVC कार्ड की फीस बढ़ी: अब 75 में मिलेगा कार्ड, 1 जनवरी 2026 से लागू
आधार PVC कार्ड की फीस बढ़ी: अब 75 में मिलेगा कार्ड, 1 जनवरी 2026 से लागू
बिजनेस डेस्क
UIDAI ने मैटेरियल और डिलीवरी लागत बढ़ने का हवाला देते हुए आधार PVC कार्ड की फीस ₹50 से बढ़ाकर ₹75 कर दी है, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन जारी रहेगा।
नई दिल्ली। आधार कार्ड से जुड़ी एक अहम सरकारी अपडेट में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार PVC कार्ड बनवाने की फीस बढ़ा दी है। अब नागरिकों को इस कार्ड के लिए पहले के ₹50 की जगह ₹75 चुकाने होंगे। नई दरें 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में लागू कर दी गई हैं। UIDAI ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय मैटेरियल लागत, प्रिंटिंग और सुरक्षित डिलीवरी के खर्च में वृद्धि को देखते हुए लिया गया है।
UIDAI के अनुसार, आधार PVC कार्ड एक टिकाऊ और सुविधाजनक विकल्प है, जिसे सामान्य प्लास्टिक कार्ड की तरह वॉलेट में आसानी से रखा जा सकता है। यह कार्ड पानी, टूट-फूट और जल्दी खराब होने से सुरक्षित रहता है। इसी वजह से हाल के वर्षों में इसकी मांग लगातार बढ़ी है। बढ़ती मांग के बीच उत्पादन और लॉजिस्टिक्स खर्च बढ़ने से फीस में संशोधन किया गया।
आधार PVC कार्ड में कई उन्नत सुरक्षा फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रोटेक्स्ट और घोस्ट इमेज शामिल हैं, जिससे इसकी प्रमाणिकता बनी रहती है। UIDAI ने यह भी दोहराया कि बाजार में निजी तौर पर छपवाए गए PVC आधार कार्ड मान्य नहीं होते, केवल UIDAI द्वारा जारी कार्ड ही आधिकारिक माने जाएंगे।
आधार PVC कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसके लिए नागरिक UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर और कैप्चा भरते हैं, फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से लॉगिन करते हैं। इसके बाद ‘Order Aadhaar PVC Card’ विकल्प चुनकर विवरण की पुष्टि करनी होती है। अंतिम चरण में ऑनलाइन भुगतान करना होता है, जहां क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के विकल्प उपलब्ध हैं। भुगतान पूरा होते ही ऑर्डर प्रोसेस हो जाता है।
UIDAI के मुताबिक, भुगतान के बाद करीब पांच कार्यदिवस के भीतर आधार PVC कार्ड प्रिंट कर भारतीय डाक को सौंप दिया जाता है। इसके बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्ड सीधे आवेदक के पते पर पहुंचाया जाता है। जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते, वे नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से भी PVC कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फिलहाल आधार तीन स्वरूपों में उपलब्ध है—आधार लेटर, ई-आधार और आधार PVC कार्ड। विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही फीस में ₹25 की बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन टिकाऊपन और सुविधा को देखते हुए आधार PVC कार्ड की लोकप्रियता आगे भी बनी रहेगी।
-----------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
