- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में फिर तेज होगी बारिश: 12 अगस्त से एक्टिव होगा मानसून, 13 को भारी वर्षा का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में फिर तेज होगी बारिश: 12 अगस्त से एक्टिव होगा मानसून, 13 को भारी वर्षा का अलर्ट
RAIPUR, CG

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने और तापमान बढ़ने के बाद अब मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है।
मौसम विभाग के मुताबिक 12 अगस्त से प्रदेश में मानसून गतिविधियां तेज हो जाएंगी, जबकि 13 अगस्त से कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
नए सिस्टम से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य हिस्से में 13 अगस्त के आसपास निम्न दबाव प्रणाली बनने जा रही है। इसके असर से 12 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधि बढ़ जाएगी। खासतौर पर 13 अगस्त को एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
बीते 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान प्रदेश का सर्वाधिक तापमान दुर्ग में 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।