- Hindi News
- बिजनेस
- नेशनल बिज़नेस अचीवर समिट एंड अवार्ड्स 2025: भारत के उभरते बिज़नेस सितारों को मिला राष्ट्रीय सम्मान
नेशनल बिज़नेस अचीवर समिट एंड अवार्ड्स 2025: भारत के उभरते बिज़नेस सितारों को मिला राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली
.jpeg)
राजधानी के भारत मंडपम में आज शाम भारतीय उद्यमिता, नवाचार और आत्मनिर्भरता का शानदार उत्सव देखने को मिला।
नेशनल बिज़नेस अचीवर समिट एंड अवार्ड्स 2025 ने देशभर से आए उन बिज़नेस लीडर्स को सम्मानित किया, जो न केवल आर्थिक विकास में योगदान दे रहे हैं बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘लोकल टू ग्लोबल’ विज़न को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड आइकन का संयुक्त मंच
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा:
"हमारा मकसद है नीतियों को इतना सरल बनाना कि कारोबारियों को विकास के हर अवसर तक पहुंच मिले। चाहे वह खाद्य प्रसंस्करण हो या टेक्नोलॉजी, हर क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा।"
विशेष अतिथि अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने कहा:
"आज जिन उद्यमियों को हम सम्मानित कर रहे हैं, वे भारत के असली नायक हैं — जो बिना थके, बिना रुके राष्ट्र को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं।"
सम्मान से बढ़कर पहचान
आयोजक संस्था कनेक्टिंग बिज़नेस अचीवर्स के चेयरमैन धीरेंद्र राघव ने स्पष्ट किया:
"यह मंच केवल पुरस्कार देने के लिए नहीं, बल्कि उन चेहरों को सामने लाने के लिए है जो सकारात्मक और समावेशी बदलाव की मिसाल पेश कर रहे हैं।"
समारोह के प्रधान संपादक मुस्तुफा ए. खान ने जोड़ा:
"ये अवॉर्ड्स सिर्फ अलंकरण नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।"
विविध क्षेत्रों के उत्कृष्ट विजेता
इस वर्ष MSME, मैन्युफैक्चरिंग, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी, और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों से जुड़े कई प्रमुख नामों को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं:
-
डॉ. वरुण चौधरी – ग्लोबल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2025, CG हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स
-
श्रीमती रेनू अग्रवाल – वूमन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2025, AGGCON
-
ठाकुर अनुप सिंह – संस्थापक एवं सीएमडी, Marg ERP Ltd
-
श्री ज्योति प्रकाश गाडिया – मैनेजिंग डायरेक्टर, Resurgent India Ltd
-
श्री संदीप यादव – यंग एंटरप्रेन्योर (रियल एस्टेट), Defined Group
-
सुश्री सलमा सैयद – ब्रांड ऑफ द ईयर, Soulmani Gem
-
श्री जेपी कौशिक – मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑफ द ईयर, Ashirwad Carbonics Pvt Ltd
-
सुश्री आइनी फातिमा – प्रॉमिसिंग ब्रांड (स्टार्टअप सेक्टर), INDICARRY
-
श्री शशि शेखर मिश्रा – बेस्ट रियल एस्टेट इन लखनऊ, लाला जुगल किशोर इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप
-
श्री संत कुमार चौधरी – बेस्ट एजुकेशनिस्ट, शंकरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
2047 के विज़न की ओर
कार्यक्रम को FIFHI, GTTCI, MSME चैंबर ऑफ कॉमर्स (इंडिया एवं दुबई) सहित कई केंद्रीय और राज्यस्तरीय मंत्रालयों का समर्थन मिला।
यह आयोजन दर्शाता है कि सरकार और उद्योग जगत एक साझा लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं—एक ऐसा भारत जो वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनकर विश्व मानचित्र पर नई पहचान बनाएगा।