- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- एकतरफा प्यार में सिरफिरा युवक बना गांव में खौफ का पर्याय, धमकियों से परेशान परिवार ने पुलिस से लगाई
एकतरफा प्यार में सिरफिरा युवक बना गांव में खौफ का पर्याय, धमकियों से परेशान परिवार ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
Durg , CG

दुर्ग जिले के उमरपोटी गांव में एक युवक ने अपने एकतरफा प्यार की चाह में पूरे गांव में दहशत फैला दी। आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25) ने पीड़िता को जबरन प्यार करने के लिए धमकाया और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी। मामला उतई थाना क्षेत्र का है।
राहुल पवार का इरादा साफ था – गांव का डॉन बनना। अपने आप को बड़ा गुंडा साबित करने के लिए वह धारदार हथियारों के साथ घूमता और लोगों को जान से मारने की धमकी देता था। दो साल से लगातार पीड़िता और उसके परिवार को परेशान करता रहा।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। 13 सितंबर को आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर धारदार चाकू सहित कई हथियार जब्त किए। तलाशी में चाकू, मोबाइल, गुप्ती और लोहे का स्टिक बरामद हुआ। आरोपी ने हथियार खैरागढ़ से लाने की बात कबूली।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की मंशा सिर्फ अपनी ताकत दिखाने और लोगों के मन में डर पैदा करने की थी। पीड़िता के भाई से आरोपी ने कहा था – "मैं तेरी बहन से ही शादी करूंगा।"
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि आरोपी को हथियार सप्लाई करने वाले कौन थे।
इस घटना ने क्षेत्रवासियों में खलबली मचा दी थी, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी से स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी गांव में शांति बहाल करने का भरोसा दिया है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!