- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में अवैध शराब नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई: 3.40 लाख नकद और भारी मात्रा में देसी शराब जब्त
रायपुर में अवैध शराब नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई: 3.40 लाख नकद और भारी मात्रा में देसी शराब जब्त
रायपुर (छ.ग.)
गंज मंडी इलाके में देर रात पुलिस रेड, खुलेआम कारोबार कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार; बड़े सिंडिकेट के खुलासे के संकेत
राजधानी रायपुर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंज मंडी इलाके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 40 हजार रुपये नकद, 42.840 बल्क लीटर देसी शराब, दो मोबाइल फोन और एक एक्टिवा स्कूटी जब्त की है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात गंज थाना पुलिस द्वारा की गई, जिससे शहर में सक्रिय अवैध शराब सिंडिकेट पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गंज मंडी क्षेत्र में लंबे समय से खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि कुछ लोग सरकारी व्यवस्था को दरकिनार कर देसी शराब का अवैध कारोबार चला रहे हैं। इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने करीब एक महीने तक इलाके की निगरानी की और सटीक जानकारी जुटाने के बाद दबिश दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश साहू (29 वर्ष) और गोपाल दास मानिकपुरी (37 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी मौके पर ही शराब बेचते हुए पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे अकेले नहीं, बल्कि एक संगठित नेटवर्क के तहत काम कर रहे थे। आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक अन्य तस्करों के नाम भी बताए हैं, जिनकी भूमिका की अब जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि इस अवैध कारोबार को लगातार सप्लाई मिल रही थी। यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और क्या इसमें किसी सरकारी सप्लाई चैनल का दुरुपयोग हो रहा था। इसके साथ ही यह भी जांच का विषय है कि इस सिंडिकेट को स्थानीय स्तर पर किसका संरक्षण प्राप्त था।
गौरतलब है कि इससे पहले भी गंज मंडी इलाके में अवैध शराब बिक्री को लेकर मीडिया में खबरें सामने आई थीं। इन रिपोर्ट्स के बाद आरोपी कुछ समय के लिए भूमिगत हो गए थे, लेकिन चोरी-छिपे अपना कारोबार फिर से शुरू कर दिया। पुलिस को हाल ही में मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली, जिसके आधार पर घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जब्त सामग्री को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में अवैध शराब के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
शहर में लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने अवैध शराब कारोबार को लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का दावा है कि जांच के दायरे को और व्यापक किया जाएगा ताकि पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
----------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
