- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रतलाम में एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़: लाखों की नशीली सामग्री और हथियार बरामद, 10 से अधिक गिरफ्ता...
रतलाम में एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़: लाखों की नशीली सामग्री और हथियार बरामद, 10 से अधिक गिरफ्तार
देश विदेश
कालूखेड़ा-जावरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, ग्राम चिकलाना में चल रही थी अवैध मेफेड्रोन फैक्ट्री; NDPS एक्ट में केस दर्ज
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग (मेफेड्रोन) बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चिकलाना में आधी रात को की गई इस छापेमारी में लाखों रुपये की तैयार एमडी ड्रग्स, केमिकल, मशीनरी और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। कार्रवाई में 10 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को की गई। कालूखेड़ा थाने को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर जावरा और कालूखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से एक मकान पर छापा मारा। बाहर से साधारण दिखने वाले इस मकान के भीतर पूरी तरह से संगठित ड्रग निर्माण इकाई संचालित हो रही थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में तैयार एमडी ड्रग्स मिली, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लाखों से करोड़ों रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा ड्रग निर्माण में इस्तेमाल होने वाले केमिकल, उपकरण, वजन मशीनें और पैकिंग सामग्री भी जब्त की गई। पुलिस ने मौके से कुछ अवैध हथियार भी बरामद किए हैं, जिससे इस नेटवर्क के आपराधिक पहलू और गंभीर हो गए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों और संभवतः राज्य से बाहर भी नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस का मानना है कि यह फैक्ट्री एक बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है, जिसके तार प्रदेश के अन्य हिस्सों से जुड़े हैं। इसी दिशा में आगे की जांच की जा रही है।
रतलाम पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के आधार पर नेटवर्क के सरगनाओं, फाइनेंसिंग और सप्लाई चैन से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।
स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की फैक्ट्री का संचालन सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती जारी रहेगी और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
यह कार्रवाई आज की ताज़ा ख़बरें और पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में सामने आई है, जो प्रदेश में ड्रग माफिया के खिलाफ चल रही मुहिम को मजबूत करती है। पुलिस अब इस केस को राष्ट्रीय स्तर के ड्रग नेटवर्क से जोड़कर जांच आगे बढ़ा रही है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
