- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत
रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत
रायपुर (छ.ग.)
ड्यूटी से घर लौटते समय हुआ हादसा, गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में ट्रक चालक पर FIR दर्ज
राजधानी रायपुर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार शाम गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना झाबक पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम करीब 6 बजे की है। पुलिस के अनुसार, भनपुरी की ओर से आ रहा ट्रक (क्रमांक CG 10 C 7416) तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाया जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान महेंद्र मडामे, निवासी सूर्य नगर, गोगांव के रूप में हुई है। वह निजी नौकरी करता था और रोज की तरह ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजन भी कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से शव को एम्बुलेंस के जरिए डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल (मेकाहारा) की मॉर्चुरी भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में लापरवाह ड्राइविंग सामने आई है। पुलिस का कहना है कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हादसे की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि झाबक पेट्रोल पंप के आसपास भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। शाम के समय ट्रकों की तेज रफ्तार के कारण यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके, स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक निगरानी के ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।
इस हादसे ने एक बार फिर राजधानी में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार आम लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश और उनकी गति पर सख्त नियंत्रण जरूरी है।फिलहाल पुलिस जांच जारी है।
----------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
