- Hindi News
- बिजनेस
- 2026 की पहली ट्रेडिंग में शेयर बाजार का जोश, MRPL और HFCL पर दांव क्यों मजबूत
2026 की पहली ट्रेडिंग में शेयर बाजार का जोश, MRPL और HFCL पर दांव क्यों मजबूत
बिजनेस न्यूज
नए साल की शुरुआत से पहले बाजार ने दिया तेजी का संकेत, चुनिंदा सेक्टर और स्टॉक्स में दिखी ठोस खरीदारी
भारतीय शेयर बाजार ने साल 2025 का समापन मजबूती के साथ किया, जिससे 2026 के पहले कारोबारी दिन को लेकर निवेशकों में सकारात्मक माहौल बना है। बुधवार को आखिरी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेज उछाल दर्ज किया गया। बाजार में व्यापक स्तर पर खरीदारी देखने को मिली, जिसने नए साल की शुरुआत से पहले भरोसा बढ़ाया।
बीएसई सेंसेक्स 545 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 85,220 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 190 अंकों से ज्यादा चढ़कर 26,129 पर पहुंच गया। बाजार की यह तेजी केवल चुनिंदा शेयरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि अधिकांश सेक्टरों में मजबूती दिखाई दी।
सेक्टरवार बात करें तो ऑयल एंड गैस, पीएसयू, कमोडिटी, एनर्जी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। निवेशकों ने साल के अंत में इन सेक्टरों में नए सिरे से पोजिशन बनाईं। इसके उलट आईटी सेक्टर में हल्का दबाव बना रहा, जहां कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयर फिसले।
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, ट्रेंट, पावर ग्रिड, बीईएल और एनटीपीसी ने बाजार को सहारा दिया। वहीं आईटी और कुछ फाइनेंशियल शेयरों में मुनाफावसूली हावी रही।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी का असर साफ दिखा। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों हरे निशान में बंद हुए। बाजार में बड़ी संख्या में शेयरों ने अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर को पार किया, जिसे निवेशक मजबूत ट्रेंड का संकेत मान रहे हैं।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, नए साल के पहले कारोबारी दिन जिन शेयरों में खरीदारी जारी रहने की संभावना है, उनमें MRPL और HFCL प्रमुख हैं। इसके अलावा Graphite India, Craftsman Automation, HPCL, Deepak Fertilisers और PCBL Chemical जैसे शेयरों में भी सकारात्मक रुझान देखा जा रहा है। इन स्टॉक्स में वॉल्यूम बढ़ा है और तकनीकी चार्ट्स पर मजबूती के संकेत मिले हैं।
तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, निफ्टी के लिए 26,200 के आसपास का स्तर अहम माना जा रहा है। यदि बाजार इस दायरे से ऊपर टिकता है तो आगे और तेजी की गुंजाइश बन सकती है। वहीं गिरावट की स्थिति में निचले स्तरों पर सपोर्ट मौजूद है।
हालांकि, कुछ शेयरों में कमजोरी के संकेत भी दिख रहे हैं। Vodafone Idea, Radico Khaitan और कुछ चुनिंदा मिडकैप स्टॉक्स में फिलहाल सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
--------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
