- Hindi News
- देश विदेश
- बढ़ते प्रदूषण के बीच ग्रीनवेज नर्सरी की पहल: पर्यावरण हितैषी पौधों पर भारी छूट, लोगों को हरियाली से
बढ़ते प्रदूषण के बीच ग्रीनवेज नर्सरी की पहल: पर्यावरण हितैषी पौधों पर भारी छूट, लोगों को हरियाली से जोड़ने की कोशिश
डिजिटल डेस्क
दिल्ली-एनसीआर में खराब होती हवा के बीच ग्रीनवेज नर्सरी ने वायु शुद्ध करने वाले पौधों को बढ़ावा देने के लिए विशेष डिस्काउंट और गार्डनिंग क्लब शुरू किया
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सकारात्मक पहल सामने आई है। राजधानी के डेरा रोड, फतेहपुर बेरी स्थित ग्रीनवेज नर्सरी ने पर्यावरण हितैषी और वायु शुद्ध करने वाले पौधों पर विशेष छूट देने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करना और प्रदूषण से निपटने में सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।
हर साल अक्टूबर से जनवरी के बीच दिल्ली की हवा गंभीर स्तर तक खराब हो जाती है। सरकारी प्रयासों के बावजूद समस्या जस की तस बनी रहती है। ऐसे में ग्रीनवेज नर्सरी ने यह मानते हुए कि समाधान केवल नीतियों से नहीं, बल्कि नागरिकों की भागीदारी से संभव है, पौधों को आम लोगों तक सुलभ बनाने की दिशा में कदम उठाया है।
पर्यावरण हितैषी पौधों पर फोकस
ग्रीनवेज नर्सरी में इस समय विशेष रूप से उन पौधों पर छूट दी जा रही है, जो घर और दफ्तर की हवा को स्वाभाविक रूप से शुद्ध करने में सहायक माने जाते हैं। इनमें मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, सिंगोनियम, पाम, तुलसी और ट्यूलिप जैसी प्रजातियां शामिल हैं। नर्सरी प्रबंधन के अनुसार, ये पौधे कम देखभाल में भी बेहतर परिणाम देते हैं और शहरी जीवन के लिए उपयुक्त हैं।
तीन पीढ़ियों की मेहनत से खड़ी नर्सरी
ग्रीनवेज नर्सरी की स्थापना वर्ष 1992 में वाईपी सिंह ने की थी। आज यह नर्सरी उत्तर भारत की प्रमुख और विश्वसनीय नर्सरियों में गिनी जाती है, जहां 2000 से अधिक प्रजातियों के पौधों का संरक्षण और संवर्धन किया जाता है। फूलों और सजावटी पौधों के साथ-साथ यहां गार्डनिंग टूल्स, प्लांटर्स, बीज और अन्य जरूरी सामग्री भी उपलब्ध है।
गार्डनिंग क्लब से जुड़ रहे लोग
लोगों को बागवानी से जोड़ने के लिए ग्रीनवेज नर्सरी ने ‘गार्डनिंग क्लब’ की शुरुआत भी की है। इस क्लब के सदस्य बनने पर ग्राहकों को सभी पौधों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाती है। इसके अलावा समय-समय पर उन्हें पौधों की देखभाल और बागवानी से जुड़े व्यावहारिक सुझाव भी दिए जाते हैं।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संदेश
ग्रीनवेज नर्सरी के संस्थापक वाईपी सिंह का मानना है कि यदि हर व्यक्ति अपने घर, बालकनी या कार्यालय में कुछ पौधे लगाए, तो शहरों की हवा में उल्लेखनीय सुधार संभव है। उनका कहना है कि पौधारोपण केवल सौंदर्य का विषय नहीं, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है।
और जानकारी के लिए इस बेवसाइट पर जाएं। instagram.com/greenwaysnursery
------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
