- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर
- छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, पुराने भवन में दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, पुराने भवन में दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि
Raipur, CG
छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज पुराने विधानसभा भवन में शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदन में रजनीताई उपासने, बनवारी लाल अग्रवाल और राधेश्याम शुक्ला के योगदान का उल्लेख किया, जिसके बाद सदन ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पुराने भवन में आखिरी बैठक
यह विशेष सत्र इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि पुराने भवन में आयोजित होने वाला यह अंतिम सत्र है। बताया गया है कि आगामी शीतकालीन सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। इसलिए आज की बैठक को पुराने भवन की 25 साल की विरासत को समर्पित किया गया है।
25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर केंद्रित चर्चा
सत्र का मुख्य विषय ‘छत्तीसगढ़ विधानसभा की पच्चीस वर्षीय संसदीय यात्रा’ रखा गया है। इस दौरान राज्य की राजनीतिक प्रगति, सामाजिक बदलाव, विकास योजनाओं और विधानसभा की कार्य प्रणाली में आए परिवर्तनों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
विधायकों को 25 वर्षों की संसदीय यात्रा से जुड़े अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा, जिससे छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक संरचना के विकास का सामूहिक दस्तावेज तैयार किया जा सके।
