- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दोस्ती कलंकित: दोस्त ने बहन से किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल भी किया
दोस्ती कलंकित: दोस्त ने बहन से किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल भी किया
Gwaliar, MP
ग्वालियर में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाला गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की बहन के साथ पहले शादी का भरोसा दिलाकर दुष्कर्म किया और फिर लगातार ब्लैकमेलिंग कर शोषण जारी रखा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घर में अकेली पाकर किया हमला
हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका की 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि 2024 में उसकी मुलाकात भाई के दोस्त विश्वजीत उर्फ गोलू राजावत से हुई थी। इसके बाद युवक का घर आना-जाना बढ़ गया था।
पिछले महीने एक दिन गोलू घर पहुंचा और भाई के बारे में पूछने लगा। युवती ने बताया कि वह अकेली है, तो आरोपी ने बहाना बनाकर घर में घुसा, जबरन उसकी मांग में सिंदूर भरा और शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म कर दिया।
धमकी देकर होटल बुलाया
घटना के बाद आरोपी ने युवती को धमकाकर 10 और 28 अक्टूबर को होटल में बुलाया, जहां उसने दोबारा दुष्कर्म किया। लगातार दबाव और धमकियों के कारण पीड़िता चुप रही। लेकिन जब युवती ने शादी के लिए कहा, तो आरोपी ने साफ मना कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर FIR
शादी से इनकार और लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने हजीरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विश्वजीत उर्फ गोलू राजावत के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
